nokia-9-3-pureview-renders-confirms-under-display-camera-companies-like-samsung-and-apple-are-still-not-ready-with-such-camera-tec

Nokia ने किया स्क्रीन के अंदर सेल्फी कैमरा

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Gadgets

कन्फर्म! नोकिया ने किया कमाल, Nokia 9.3 Pureview में स्क्रीन के अंदर सेल्फी कैमरा

नोकिया ने अपने फ्लैगशिप डिवाइस Nokia 9 PureView में रियर पैनल पर पांच कैमरा सेंसर वाला खास सिस्टम देकर सभी को चौंकाया था और एकबार फिर कंपनी इनोवेशन में

अब एलेक्सा बोलेगा अमिताभ बच्चन की आवाज मे

Photo: LetsGoDigital

एचएमडी ग्लोबल के साथ नोकिया ब्रैंड की स्मार्टफोन मार्केट में वापसी हुई तो फोकस पुराने फीचर फोन्स को नए अवतार में लॉन्च करने पर था। हालांकि, कंपनी यहीं नहीं रुकी और ढेरों नए स्मार्टफोन्स लगभग हर सेगमेंट में उतारे, जहां से बड़े मार्केट शेयर पर एक बार फिर नोकिया का नाम देखने को मिला। बात जब फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की आई तो नोकिया इनोवेशंस से पीछे नहीं हटा और Nokia 9 PureView में 5 कैमरे रियर पैनल पर देखने को मिले। एक बार फिर कंपनी ने सैमसंग और ऐपल जैसे ब्रैंड्स को इनोवेशन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

अमेरिका में छत के पंखे 4 या 5 ब्लेड के क्यों होते हैं?

अक्टूबर में कंपनी की ओर से Nokia 9.3 PureView लॉन्च किया जा सकता है और सैमसंग या ऐपल से पहले अंडर स्क्रीन कैमरा टेक नोकिया इस फोन में लेकर आ सकता है। सैमसंग और शाओमी जैसे ब्रैंड्स लंबे वक्त से ऐसी टेक्नॉलजी पर काम कर रहे हैं, जिसकी मदद से फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह ही सेल्फी कैमरा को भी डिस्प्ले के अंदर दिया जा सके। इस तरह डिस्प्ले पर कोई नॉच, पंच-होल या किसी पॉप-अप कैमरा मकैनिज्म की जरूरत नहीं पड़ेगी। नोकिया एक कदम आगे बढ़कर यह टेक्नॉलजी अगले फ्लैगशिप में लेकर आ सकता है।

पढ़ें: MONITOR HEART RATE USING MI CAMERA फोन कैमरा से चेक होगी हार्ट रेट


पांच कैमरे वाला मेन सेटअप

अगर फोन के पब्लिश्ड रेंडर्स सही हैं तो जल्द ही हमें अंडर-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा वाला नोकिया फोन देखने को मिलेगा। रेंडर्स की मानें तो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और कैमरा के लिए खास OLED मैट्रिक्स दिया जाएगा। साथ ही फोन का मेन कैमरा इस बार भी पांच सेंसर वाला हो सकता है। गोलाकार मेन मॉड्यूल में एक टेलिफोटो और एक विड्थ सेंसर भी दिया जा सकता है। लीक्स और अफवाहों की मानें तो Nokia 9.3 PureView में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। खास सेल्फी कैमरा टेक्नॉलजी के चलते इस फोन की कीमत भी ज्यादा हो सकती है।


पढ़ें:
अब गूगल ल रहा TrueCaller जैसा app नाम :- google Verified Calls

इतनी हो सकती है कीमत
कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि Nokia 9.3 PureView को करीब 800 डॉलर (करीब 59,000 रुपये) कीमत के आसपास उतारा जाएगा। फ्लैगशिप डिवाइस होने के चलते इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके अलावा फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के अलावा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी उतारा जाएगा। फोन के रियर कैमरा सेंसर्स से जुड़े डीटेल्स सामने नहीं आए हैं लेकिन माना जा रहा है कि इसमें सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए डिस्प्ले के नीचे 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है।

pubg बैन,इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *