OTT guidelines मे क्या क्या है ?
OTT guidelines 3 महीने मे लागू किया जाएगा , OTT कंटैंट को 5 भागो मे बांटा जाएगा
U, U/A 7+, U/A 13+, U/A 16+ and A कटेगारी
- ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को देना होगा कंटैंट रेटिंग
- OTT प्लैटफ़ार्म पर निगरानी राखी जाएगी
- पहली फेक न्यूज़ किसने फैलाई ये बताना होंगा सोशल मीडिया को
- 3 लेयर पर निगरानी रखेगी सरकार
- पहले स्तर पर कंपनी खुद करेगी निगरानी
- दूसरे स्तर पर एक संस्थान करेगी निगरानी
- तीसरे स्तर पर मंत्रालय की कमेटी करेगी
OTT guidelines सोशल मीडिया के लिए क्या हैं
- चाइल्ड पोर्नोग्राफ़ी हटाना पड़ेगा
- वाइलेंस फोटो को हटाना पड़ेगा
- फेक न्यूज़ हटाना पड़ेगा
- किसी व्यक्ति का पोस्ट हटाने का कारण बताना होगा
- किसी व्यक्ति का अकाउंट बिना नोटिस के सस्पैंड नही कर सकते
- विवादीद पोस्ट को हटाना पड़ेगा
- झूठ और सनसनी फैलाने पर दंड होगा
- 5 साल की सजा भी हो सकती है
- अकाउंट वेरिफाय करना पड़ेगा सारे प्रोफ़ाइल का
- फेक अकाउंट को हटाने का तंत्र विकसित करना पड़ेगा