realme book slim vs macbook air price

रियलमी book laptop price & Specifications

Android Ezeonsoft Tech News Gadgets Market News

रियलमी का पहला लैपटॉप लॉन्च:एपल मैकबुक से ज्यादा बड़ा डिस्प्ले और स्लिम डिजाइन, पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया; दमदार साउंड के लिए हरमन के स्पीकर्स लगाए

रियलमी book laptop price & Specifications

Realme Book Slim or realme book laptop

बता दें कि Realme Book Slim रियलमी बुक सीरीज लैपटॉप का एक मॉडल है। यह भी संभव है कि इस सीरीज के तहत अन्य लैपटॉप मॉडल भी पेश किए जाएं। Realme Book सीरीज के लैपटॉप में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलेगा, इसकी पुष्टि कंपनी ने भी कर दी है। हाल ही में रियलमी भारत और यूरोप के सीईओ माधव सेठ ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी।

रियलमी ने आज भारतीय बाजार में अपना पहला लैपटॉप रियलमी बुक लॉन्च कर दिया है। इसके साथ, कंपनी ने GT सीरीज के स्मार्टफोन भी लॉन्च किए हैं। इन फोन को खासतौर से गेमिंग लवर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स के बारे में जानते हैं। शुरुआत करते हैं रियलमी बुक से…

Also read: android vs ios market share

realme book laptop vs macbook air

रियलमी बुक का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

डिजाइन: Realme Book Slim लैपटॉप की बॉडी मेटल की है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है. इस लैपटॉप में 2K डिस्प्ले मिलती है. साथ ही ये 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. (Realme Book Slim Design and Weight) लैपटॉप की मोटाई की बात करें तो वो है 14.4mm, जिसका वजन 1.38 किलोग्राम (Weight of Realme Book Slim) है. ये लैपटॉप Apple MacBook Pro से भी हल्का है. window 11 software upgradable

डिस्प्ले: लैपटॉप में 14-इंच 2K फुल विजन IPS डिस्प्ले दिया है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 400 निट्स है। इसका डिस्प्ले आसपैक्ट रेशियो 3:2 है। वहीं, बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 90% है। एपल की मैकबुक एयर की तुलना में ये 8% ज्यादा है। मैकबुक एयर में बॉडी टू स्क्रीन रेशियो 82% है।

प्रोसेसर: Realme Book Slim लैपटॉप 11th Gen Intel Core i5 प्रोसेसर, 8GB तक RAM और 65W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है.

Also read: bit coin की पूरी जानकारी

बैटरी: Realme Book Slim में आपको 8.5 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है, जिसमें आपको 54W की बैटरी दी जाएगी. इसे आपके लिए 65W की सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध कराया गया है.(Realme Book Slim Battery Life) इसमें DTS डुअल स्पीकर (Dual Speaker) दिए गए हैं, जो Harmon/Kardon के हैं. इसमें बैकलाइट की-बोर्ड (Backlight Keyboard) और फिंगरप्रिंट पावर (Fingerprint Powerbutton) बटन दिया गया है.

Realme Book Slim की भारतीय कीमत

इसे दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इंटेल कोर i3 चिपसेट, 8GB रैम और 256 SSD वाले वैरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। वहीं, इंटेल कोर i5 चिपसेट, 8GB रैम और 512GB SSD वैरिएंट की कीमत 56,999 रुपए है। दोनों वैरिएंट को रियल ब्लू और रियल ग्रे कलर में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री 30 अगस्त को 12PM से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद पाएंगे।

Also read: दुनिया के सबसे खतरनाक जहर कौन से हैं

Realme Book Slim कहाँ से खरीदें

Realme Book Slim लैपटॉप के दो कलर ऑप्शंस हैं Real Blue और Real Grey. इन वेरिएंट की सेल अगस्त एंड से शुरू होगी. यानी की आप इसे 30 अगस्त को होने वाली सेल से खरीद सकते हैं. (Realme Book Slim Availaibility) कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा इसे E-Commerce साइट Flipkart और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है.

Also read: 5 मेड इन इंडिया Social Media एप्स apps

Realme Book Slim Full Specifications

Realme book slim General

BrandRealme
ModelBook Slim
Price in India₹46,999
Release date18th August 2021
Model NameRealme Book Slim
SeriesRealme Book
Dimensions (mm)307.00 x 228.96 x 15.50
Weight (kg)1.38
ColoursReal Blue, Real Grey
MaterialAluminium
Operating systemWindows 10
Battery Life (up to hours)11
Battery Capacity (WHR)54

Realme laptop Display

Size14.00-inch
Resolution2160×1440 pixels
Refresh Rate60Hz

Realme laptop Processor

ProcessorIntel Core i3 11th Gen 1115G4
Base Clock Speed3000 GHz
Burst Clock Speed4100 GHz

Realme laptop Memory

RAM8GB

Realme laptop Storage

SSD256GB

Realme laptop Connectivity

Wi-Fi standards supported802.11 a/b/g/n/ac/Yes
Bluetooth version5.1

Realme laptop Inputs

Web CameraYes
Pointer DeviceTouchpad
Backlit KeyboardYes
TouchpadYes
Internal MicYes
Speakers2 Speakers
Finger Print SensorYes

Realme laptop Ports and slots

Number of USB Ports3
USB Ports1 x USB 3.1 Gen 1 (Type A)
USB 3.2 Gen 2 (Type C)2
Headphone and Mic Combo JackYes

Also read: बेहद सस्ता होगा Realme Book लैपटॉप! फटाफट देखें आपके बजट में आएग

iQOO 8 Pro renders leak and pricing leak

फोन का डार्क मोड बचती है आपकी बैटरी !

Best 5G phone under 15000 rs in 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *