redmi-smart-band-vs-realme-band-vs-honor-band-5i-vs-mi-band-4-vs-huawei-band-4

Redmi Smart Band vs Realme Band : फीचर्स और कीमत कौन है दमदार

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Gadgets

Xiaomi ने कुछ दिन पहले ही अपने सब-ब्रांड Redmi का पहला फिटनेस बेंड Redmi Smart Band को भारत में लॉन्च किया है। Redmi Smart Band को कंपनी ने भारत में 1599 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। रेडमी के फिटनेस बेंड की मार्केट में सीधी टक्कर Realme Band से हैं। लेकिन हम यहां आपको इंडियन मार्केट में मौजूद टॉप फिटनेस बेंड Huawei Band 4, Honor Band 5i और Xiaomi के Mi Band 4 से रेडमी बेंड का कंपेरिजन बता रहे हैं।

Redmi Smart Band

Redmi Smart Band

Redmi Smart Band में 1.08 इंच का LCD कलर टच-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। Redmi Smart Band में 130mAh की लिथियम बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर यह 14 दिनों की बैटरी बैक-अप ऑफर करता है। Redmi Smart Band स्लीप साइकिल और शेक आइडल अलर्ट फीचर के साथ आता है। इसमें 5 तरह के अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं। रेडमी का यह बेंड कई तरह के वॉच फेसेज सपोर्ट करता है। इसके साथ ही इसमें म्यूजिक प्ले और पाउज कंट्रोल भी दिया गया है। इसमें डायरेक्ट USB चार्जिंग फीचर दिया गया है। Redmi Smart Band को 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है।2/6

ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले Smartphones, यहां देखें पूरी लिस्ट

Realme Band

Realme Band

Realme Band में 0.96-inch TFT-LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 160 x 80 pixels के रिजोल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले में 16-bit कलर और सिंगल प्वाइंट म्यूचूअल capacitance का सपोर्ट मिलता है। ये डिस्प्ले टच सेंसिटिव नहीं है, लेकिन यूजर्स एक बटन की मदद से इसे कंट्रोल कर सकते हैं। रियलमी ने बताया कि इसमें 4MB Nordic nRF52832 फ्लैश मेमोरी दी गई है। इसे 1499 रुपये में खरीदा जा सकता है।3/6

Honor Band 5i

Honor Band 5i

लेटेस्ट Honor Band 5i में कंपनी ने कलरफुल TFT डिस्प्ले दी है। इसमें कैपेसिटिव होम बटन दिया है। इसके साथ ही इस बेंड में कंपनी ने 0.96-इंच डिस्प्ले दी है। ऑनर का यह फिटनेस बेंड में भी कई तरह के फिटनेस ट्रेकिंग फीचर के साथ लॉन्च की गई है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 9 दिन की बैटरी देती है। Honor Band 5i फिटनेस बैंड 1.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसे 1,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

वॉट्सऐप ने काम के दो फीचर जोड़े, तो रेडमी यूजर्स को मिला MIUI 12 का अपडेट; नौकरी दिलाने के लिए गूगल लाया ये ऐप

4/6

Mi Band 4

Mi Band 4

Mi Band 4 में, 0.95-इंच की कलर AMOLED 2.5D डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 120×240 पिक्सल्स है। इसके साथ ही ये फिटनेस बैंड टच भी सपोर्ट करता है। Mi band 4 में Six-Axis Accelerometer सेंसर दिया है, जो कि फिजिकल मूवमेंट को मॉनीटर करता है। इसके साथ यह बैंड साइक्लिंग, स्वीमिंग, एक्सरसाइज, रनिंग और वॉकिंग जैसे फिजिकल मूवमेंट को भी मॉनिटर करता है। यह बैंड स्विमिंग स्ट्रोक्स, फ्रीस्टाइल, मिक्सड स्टाइल, ब्रीकस्ट्रोक और बॉटरफ्लाई जैसी स्वीमिंग एक्टिविटी को पहचान लेता है। इसके साथ इस फिटनेस बैंड की डिस्प्ले में फाइड स्मार्टफोन और म्यूजिक ट्रैक चेंज को वन टैप फीचर दिया है। Mi Band 4 को 2,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।5/6

redmi 9 vs Realme C12

Huawei Band 4

Huawei Band 4

Huawei का लेटेस्ट फिटनेस वियरेबल कॉन्टिन्यअस हार्ट रेट मॉनीटरिंग फीचर के साथ आता है। Huawei का दावा है कि उसके fitness band  में TruSeen 3.5 (हार्ट रेट) टेक्नोलॉजी का यूज किया है जो कि एक्यूरेट रिजल्ट देता है। Huawei Band 4 फिटनेस बेंड 9 एक्सरसाइज, जिनमें आउटडोर रन, इनडोर रन, आउटडोर वॉक, इनडोर साइकलिंग को ट्रैक करने में सक्षम है। इस लिस्ट में आउटडोर साइकलिंग, फ्री ट्रेनिंग, इलिपटिकल मशीन, रोविंग मशीन और इनडोर वॉक भी शामिल है। Huawei Band 4 को कंपनी ने 1,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।6/6

Noise ColorFit 2

Noise ColorFit 2

Noise ColorFIT 2 में 0.96-inch LCD डिस्प्ले है। इसका रिजॉल्यूशन 160×80 पिक्सल्स का है और इसकी पिक्सल डेंसिटी 186ppi की है। ColorFIT 2 पर आप स्मार्टफोन के नोटिफिकेशन जैसे कॉल, टैक्सट और व्हाट्सऐप के मैसेज को देख सकते हैं। इसके अलावा Facebook, Skype और दूसरी ऐप्स के नोटिफिकेशन भी आपको इसकी स्क्रीन पर मिल जाएंगे। इस बैंड को 1999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme कम दाम में ला रहा Narzo सीरीज के स्मार्टफोन, इससे होगी टक्कर

1 thought on “Redmi Smart Band vs Realme Band : फीचर्स और कीमत कौन है दमदार

  1. Everything is very open with a really clear description of the issues.

    It was really informative. Your site is useful.
    Thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *