क्या है WhatsApp OTP Scam? हैकिंग से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, जानें सबकुछ
WhatsApp OTP Scam: फेसबुक का इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप सबसे पहले ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग एप्स में से एक है। कुछ सावधानियां हैं जिन्हें बरतने से हैकर्स से अपने WhatsApp अकाउंट को बचाया जा सकता है। लेकिन अब हैकर्स लोगों को फंसाने के लिए ओटीपी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Also read : कंपनी भारत में कर रही टास्क मेट सर्विस की टेस्टिंग, जानिए क्या काम करना होगा और कैसे होगी कमाई
क्या है WhatsApp OTP Scam? : सबसे पहले हैकर आपके दोस्त के अकाउंट को हैक (Hacking) कर ऐसा दावा करते हैं कि वह आपके दोस्त हैं, साथ ही ये भी दावा करते हैं की गलती से आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी फॉरवर्ड हो गया है।
Also read : उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव: यहां देखें प्रधान जी ने कितना कराया गांव का विकास
इसके बाद आपके नंबर पर आए OTP को भेजने के लिए या फिर बताने के लिए कहा जाएगा। दरअसल, नए डिवाइस में अकाउंट को लॉग-इन करते वक्त ओटीपी की जरूरत होती है। यदि आपने ओटीपी शेयर कर दिया तो हैकर आपके अकाउंट को हैक कर आपकी चैट और ग्रुप चैट्स को एक्सेस कर सकेंगे।
इसके बाद आपका अकाउंट लॉग-आउट हो जाएगा और फिर हैकर आपके कॉन्टैक्ट या फिर आपसे वित्तीय सहायता की मांग कर सकता है। यदि आप भी खुद को WhatsApp OTP Scam से बचाना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ बातें हैं जिन्हें आपको विशेष रूप से ध्यान में रखना चाहिए।
Also read : आज लगभग हर दूसरे व्यक्ति का पेट निकला हुआ है, पेट को कम करने के लिए कौन सा योगासन/food उपयुक्त रहेगा?
WhatsApp OTP Scam: ऐसे बचाएं खुद को
1) व्हाट्सएप फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए Two Factor Authentication का इस्तेमाल करें।
2) किसी अनजान लिंक को ओपन ना करें, यह बग हो सकता है।
3) दोस्त या फिर कोई रिश्तेदार आपको मैसेज के जरिए ओटीपी मांगता है तो टेक्स्ट पर भरोसा ना करें और उन्हें फोन करके कंफर्म करें। याद रखें जब तक आप OTP रिक्वेस्ट नहीं करते हैं तब तक WhatsApp यूजर को किसी तरह का कोई ओटीपी सेंड नहीं करता है।
also read : त्वचा के भीतर जासूसी की तैयारी! Chip inside human body
also read : अमेरिका में छत के पंखे 4 या 5 ब्लेड के क्यों होते हैं?
WhatsApp का एंट-टू-एंड इनक्रिप्टेड (End-to-end Encryption) केसे फ़ेल हुआ drug NCB को मिला सारा चैट
WhatsApp Video Call: अपने फोन और PC दोनों से कैसे कर सकते हैं व्हाट्सएप वीडियो कॉल
वो 5 मोबाइल ऐप कौन से हैं जो हर किसी के फोन में अवश्य होने चाहिए?