भारत मे बेरोजगारी का मुख्य कारण हम भारतीयों की मानसिक बिमारी है, जो 70 सालों से घर बना चुकी है, और हमारे देश को बर्बाद कर दे रही है।
आप सोच रहें होंगे मैं किसकी बात कर रहा हूँ?
चलिए एक सवाल मैं पूंछता हूँ, इन दोनों मे किसका सम्मान ज्यादा करेंगे और भारतीय समाज मे किसकी ज्यादा इज्जत है?
- एक व्यवसायी की जो 50 लोगों को रोजगार दिया है, या
- एक IAS/IPS अधिकारी को,
मुझे पता है 90% भारतीय IAS/IPS अधिकारी को चुनेंगे, यही हमारे समाज की सबसे बड़ी बिमारी है।
Also read: भारतिए लोगों के चेहरे बायीं तरफ टेढ़े हो रहे हैं
अगर आप इस तरह की सोच रखते है तो आपको कोई अधिकार नहीं है कि समाज मे बेरोजगारी का कारण पूँछ सको, क्योंकि उसके सबसे बड़े कारण तो आप हो।
Also Read: तेरहवीं सिर्फ भारत मे क्यों मनाई जाती है?
मैं ऐसा क्यों कह रहा हूँ उसको कारण सहित बताने कि कोशिश कर रहा।
- एक व्यवसायी 50 लोगों को रोजगार देता है, जिसकी वजह से 50 परिवारों का जीवन यापन होता है, वही एक IAS/IPS अधिकारी खुद सरकार की सैलरी पे काम करता है। और हमारे समाज मे हर होनहार विद्यार्थी IAS/IPS अधिकारी बनना चाहता है, तो कहा से रोजगार पैदा होगा?
- भारत मे 70% विद्यार्थी का सपना होता है कि उसको सरकारी नौकरी मिले , और उसके लिए वो जीवन भर सामान्य अध्ययन ( सामान्य गणित, GK, इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र) करता रह जाता है, अपने जीवन मे कोई टेक्निकल गुण सीख ही नहीं पाता जिससे अगर उसको सरकारी नौकरी नहीं मिलती है, तो उसका जीवन व्यर्थ ही समझो, क्योंकि निजी क्षेत्र मे टेक्निकल गुण के आधार बार नौकरी मिलती है, और नौकरी मिल भी गई तो बहुत निम्न स्तर की मिलती है।
- Also read: कौन से भारतीय राज्य की स्त्रियां सबसे खूबसूरत होती हैं?
इसलिए हमारे समाज मे बेरोजगारी का मुख्य कारण हम लोग खुद है, और “मोदी रोजगार दो” का नारा भी हमही लगाते हैं, ऐसा कैसे चलेगा।
यही मुख्य वजह है कि रोजगार देने वाले अरबपति भारत मे बहुत कम ही पाए जाते है, क्योंकि हमको तो सरकारी नौकर बनने की बिमारी जो है
ऐसा नहीं है कि भारत में Elon Musk और Mark Zuckerberg जैसी प्रतिभा नहीं है, बस अंतर सिर्फ इतना है कि उनकी सोच दुनिया को बदलने और मानव जीवन को बेहतर बनाने कि होती है, और हम सरकार द्वारा दी गई एक गाड़ी और उसके आगे पीछे 2 पुलिस की गाड़ी पाकर ही अपने आप को भगवान का दूत समझ लेते हैं। बस हमारी सोच यहीं तक सीमित है।
Also read: किस पौधे का दातुन हमारे दाँतो के लिए अच्छा है?
ऐसी कौनसी पाँच पुस्तकें है जो किसी भी परिस्थिति में हमारी जिंदगी को बदल कर बेहतर बना सकती है?
बेरोजगारी के प्रमुख कारण कौन-कौन से हैं?
भारत में बेरोजगारी के प्रमुख कारण:
- लोगो में खुद काम करने की इच्छा ना होना
- काम करना है तो अपनी पसंद का.
- भीख मांग लेंगे लेकिन काम नही करेंगे
- सरकारी योजनाओं का नीचे की ओर न पहुँच पाना
- सिर्फ नौकरी के लिए पढ़ना।
- व्यापार करने से डरना
- लोगो का सरकारी नौकरी की ओर भागना.
- किसी भी स्किल का ना होना.
- केवल सरकार को कोसते रहना।
- जीवन में कुछ भी नया करने की हिम्मत का ना होना.