टेलीग्राम भी होगा पेड:कंपनी नए साल में बिजनेस और पावर यूजर्स के लिए पेड फीचर्स लाएगी, लेकिन यूजर्स को फ्री फीचर्स मिलते रहेंगे
- कंपनी को बिजनेस को चलाने के लिए 2021 में रेवेन्यू जेनेरेट करने की जरूरत होगी
- कंपनी के खर्चों के लिए सीईओ ने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैं
- Also Read : अब Whatsapp से होगी कमाई
टेलीग्राम ऐप 2021 में अपनी पेड सर्विस लॉन्च करेगी। कंपनी के फाउंडर और सीईओ पावेल डुरोव ने कहा कि बिजनेस को चलाने के लिए उन्हें 2021 में रेवेन्यू जेनरेट करने की जरूरत होगी। कंपनी के खर्चों के लिए उन्होंने अपनी पर्सनल सेविंग से भी पैसे खर्च किए हैं, लेकिन अब यूजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, इस वजह से कंपनी को फंडिंग की जरूरत होगी। बता दें कि इस ऐप पर दुनिया भर में 500 मिलियन (50 करोड़) एक्टिव यूजर्स होने वाले हैं।
Also read : WhatsApp Status को चुटकियों में ऐसे करें डाउनलोड
फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे: सीईओ
पावेल डुरोव ने कहा, “टेलीग्राम अगले साल से रेवेन्यू जेनरेट करेगा। हम 7 साल के दौरान तैयार किए गए अपने वैल्यू के हिसाब से ये काम करेंगे। ज्यादातर यूजर्स इस बदलाव को नोटिस भी नहीं करेंगे। ऐप के फ्री फीचर्स आगे भी फ्री रहेंगे। इन पर कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगाया जाएगा। कंपनी ऐप में कुछ नए फीचर्स जोड़ेगी जो बिजनेस टीम और पावर यूजर्स के लिए होंगे। इनमें से कुछ फीचर्स प्रीमियम होंगे जिसके लिए यूजर्स को पेड करना होगा।”
Also read : ऑफलाइन रहकर Whatsapp पर चैटिंग की कमाल ट्रिक, किसी को नहीं दिखेंगे ऑनलाइन
ऐड के बारे में सीईओ ने कहा है कि वन ऑन वन चैट्स ऐड फ्री रहेंगे। टेलीग्राम एक प्राइवेसी फोकस्ड इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है जो पिछले कुछ समय में भारत में भी पॉपुलर हुआ है।
Also read : WhatsApp की नई शर्तें नहीं मानी तो अकाउंट हो जाएगा बंद : रिपोर्ट
वीडियो डाउनलोडिंग के लिए हो रहा यूज
टेलीग्राम ऐप का यूज ज्यादातर यूजर्स फिल्में और वेब सीरीज डाउनलोड करने के लिए कर रहे हैं। यहां पर बिना किसी एड के वीडियो डाउनलोड हो जाते हैं। भारत में पॉपुलर होने का बड़ा कारण इसका यही टूल भी है। इस ऐप पर ऐसे कई फीचर्स मिलते हैं जो वॉट्सऐप पर भी नहीं है। जैसे, यहां से वीडियो डाउनलोडिंग के साथ एक बार में कितने भी वीडियो और फोटो ऑरिजनल साइज के साथ शेयर कर सकते हैं। यूजर अपने फोन की पूरी गैलरी यहां शेयर सकता है।
Also read : WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज
WhatsApp Video Call: अपने फोन और PC दोनों से कैसे कर सकते हैं व्हाट्सएप वीडियो कॉल