tech-guide-how-to-send-message-on-whatsapp-without-saving-number-here-is-simple-trick

WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks
WhatsApp की प्रोफाइल फोटो दैनिक जागरण की है

WhatsApp की कई खास ट्रिक्स हैं जिनके बारे में बहुत कम यूजर्स को पता है। यहां हम आपको इनमें से एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसके जरिए आप बिना नंबर सेव किए ही उस पर मैसेज भेज सकेंगे। आइए जानते हैं।

अगर हम आपसे कहें कि आप किसी भी नंबर को बिना सेव किए उस पर मैसेज भेज सकते हैं, तो आपको शायद ही हमारी बात पर यकीन होगा। लेकिन यह संभव है। आज हम आपको यहां एक खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके जरिए आप किसी भी नंबर को सेव किए बिना उस पर मैसेज भेज सकेंगे। आइए जानते हैं…

Also Read : WhatsApp को अब एक साथ 4 फोन में कर सकेंगे एक्सेस, जानें कैसे काम करेगा ये नया फीचर

बिना नंबर सेव किए ऐसे भेंजे मैसेज

  • सबसे पहले अपने मोबाइल या डेस्कटॉप पर वेब ब्राउजर ओपन करें। 
  • अब https://api.whatsapp.com/send?phone=XXXXXXXXXXX लिंक को कॉपी करके पेस्ट करें। पेस्ट करने से पहले आप XXXXXXXXXXX की जगह कंट्री कोड के साथ उस यूजर का नंबर एंटर करें, जिसे आप मैसेज सेंड करना चाहते हैं। 
  • लिंक को ब्राउजर में डालने के बाद एंटर करें। अब नीचे Message +911234567890 on WhatsApp लिखा होगा। इसके नीचे Message लिखा होगा।
  • जब आप Message पर क्लिक करेंगे तो आपको Looks like you don’t have WhatsApp installed! DOWNLOAD or use WhatsApp Web लिखा दिखाई देगा। आप चाहें तो WhatsApp अपने डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर WhatsApp Web से भी इसे एक्सेस कर सकते हैं।

नोट: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह चैट भी दूसरी चैट्स की तरह एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगी। इस ट्रिक के जरिए एक बार में केवल एक ही यूजर को मैसेज भेज पाएंगे।

Also Read : WhatsApp Animated Stickers : व्हाट्सऐप पर ऐसे भेजें एनिमेटेड स्टीकर्स, पहले से मजेदार होगी चैटिंग

इस महीने की शुरुआत में यह दमदार फीचर हुआ लॉन्च

बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp ने इस महीने की शुरुआत में Disappearing Messages फीचर लॉन्च किया था। Disappearing Messages फीचर की खासियत है कि यह आपके WhatsApp पर आने वाले मैसेजेज को 7 दिनों के भीतर अपने आप डिलीट कर देता है। बता दें कि यह बिल्कुल Gmail, Telegram और Snapchat पर मौजूद फीचर की तर​ह ही काम करता है। 

1 thought on “WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *