whatsapp ofline chating tricks

ऑफलाइन रहकर Whatsapp पर चैटिंग की कमाल ट्रिक, किसी को नहीं दिखेंगे ऑनलाइन

Apps News Ezeonsoft Tech News Tips and Tricks

अगर आप वॉट्सऐप पर बिना ऑनलाइन दिखे चैटिंग करना चाहते हैं तो फिलहाल ऐसा कोई ऑप्शन ऐप पर मौजूद नहीं है। थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप ऐसा कर सकते हैं। हम यहां एक आसान तरीका आपको बताने जा रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप ऑफलाइन रहते हुए भी वॉट्सऐप पर चैटिंग कर पाएंगे।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीरनई दिल्ली
वॉट्सऐप पर ढेरों फीचर्स यूजर्स को मिल रहे हैं लेकिन एक फीचर का इंतजार अब तक खत्म नहीं हुआ। अगर आप देर रात तक चैटिंग करने वालों में से हैं या फिर बहुत कम लोगों से वॉट्सऐप पर बात करना पसंद करते हैं तो आपको इस फीचर की कमी जरूर महसूस हुई होगी। वॉट्सऐप पर जाते ही यूजर्स का स्टेटस online दिखने लगता है और इसे छुपाया नहीं जा सकता। अगर आप किसी यूजर की चैट विंडो ओपन करें और वो ऐप यूज कर रहा है तो उसके नाम के नीचे online लिखा नजर आएगा।

अगर आप वॉट्सऐप पर online दिखे बिना चैटिंग करना चाहते हैं तो फिलहाल ऐप में कोई सेटिंग या ट्रिक इसके लिए नहीं है। ऐप पर ऑनलाइन दिखने का नुकसान यह है कि बाकियों को पता चल जाता है कि आप किसी के साथ चैटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा कई बार आपको ऑनलाइन देखकर दूसरे कॉन्टैक्ट्स भी मेसेज करने लगते हैं। जरूरी नहीं है कि आप हर किसी से चैटिंग करना चाहें और ऑनलाइन दिखने का मतलब है कि आप उनके मेसेज इग्नोर कर रहे हैं।

पढ़ें: WhatsApp की नई शर्तें नहीं मानी तो अकाउंट हो जाएगा बंद : रिपोर्ट

फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
दुनिया की सबसे पॉप्युलर चैटिंग सर्विस पर बिना online दिखे या Last seen बाकियों के साथ शेयर किए आप चैटिंग कर सकते हैं और इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे। प्ले स्टोर पर मौजूद WA bubble for chat ऐप की मदद से ऐसा किया जा सकता है। आपको ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे,

– सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर आपको WA bubble for chat ऐप डाउनलोड करना है।
– इसके बाद ऐप कई ऐक्सेसिबिलिटी परमिशंस मांगेगा और आपको allow कर देना है।
– अब वॉट्सऐप पर आने वाले मेसेजेस आपको बबल्स में आएंगे।
– यहां चैटिंग करने पर आप किसी को online नहीं दिखेंगे और ऑफलाइन रहते हुए भी आराम से चैटिंग कर पाएंगे।

Also read : WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज

1 thought on “ऑफलाइन रहकर Whatsapp पर चैटिंग की कमाल ट्रिक, किसी को नहीं दिखेंगे ऑनलाइन

  1. Hi would you mind stating which blog platform you’re using?

    I’m going to start my own blog soon but I’m having a tough time selecting between BlogEngine/Wordpress/B2evolution and Drupal.
    The reason I ask is because your design and style seems
    different then most blogs and I’m looking for something unique.
    P.S Sorry for being off-topic but I had to ask!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *