6,000 रुपए के बजट में सबसे अच्छे 4जी स्मार्टफोन
Best of 2021: ₹6 हजार से कम के टॉप 3 स्मार्टफोन, 5000mAh तक की बैटरी के साथ मिलेंगे धांसू फीचर
New Update : 6000rs तक 4g मोबाइल in 2021
साल 2021 में कई नए स्मार्टफोन्स ने मार्केट में एंट्री की है। इस साल यूजर्स के बीच सस्ते और एंट्री लेवल सेगमेंट के स्मार्टफोन्स की काफी मांग रही। एंट्री लेवल सेगमेंट में बढ़ते कॉम्पिटिशन के कारण कंपनियों ने कम कीमत में शानदार फीचर ऑफर करने वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। तो आइए जानते हैं इस साल भारत में लॉन्च हुए कुछ सबसे सस्ते स्मार्टफोन्स के बारे में जो दमदार स्पेसिफिकेशन्स और बेस्ट-इन-क्लास फीचर के साथ आते हैं।
Redmi 7 (Comet Blue, 32 GB) (2 GB RAM) Price: 5499rs.
- 2 GB RAM | 32 GB ROM
- 6.26″ display HD+ 450nit (typ) maximum brightness
- 15.9 cm (6.26 inch) Display
- 12+2MP Rear Camera+ 8mp front
- Dual 4G
- 4000 mAh Battery
- Qualcomm® Snapdragon™ 632 Octa-core processor
- Corning® Gorilla® Glass 5
- IR blaster
शाओमी REDMI 7A Prcie: 4499rs.
Redmi 7A की तो यह फोन 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो भी 18:9 है। दोनों ही फोंस में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। डिवाइस 12 मेगापिक्सल के Sony IMX486 सेंसर से लैस है और इस फोन में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में PDAF, ऑटो HDR और सिंगल-टोन फ़्लैश मिल रहा है, इसके अलावा सेल्फी कैमरा AI बैकग्राउंड ब्लरिंग और AI ब्यूटीफाई मोड्स सपोर्ट करता है।
Also read : best phone under 10000 rs. 2021
रियलमी C2 16GB
Realme C2 मोबाइल फोन 6.1-इंच की ड्यूड्राप नौच के साथ HD+ रेजोल्यूशन की स्क्रीन के साथ आता है। Realme C2 फोन को एक ओक्टा-कोर हेलिओ P22 प्रोसेसर के साथ लाया गया है जो 2.0GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
सैमसंग गैलेक्सी M01 कोर
सैमसंग के इस शानदार एंट्री लेवल स्मार्टफोन की कीमत 5,490 रुपये है। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ मीडियाटेक MT6739WW क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 5.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है। 3000mAh की बैटरी से सैल इस फोन में फटॉग्रफी के लिए 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
शाओमी REDMI 6 Price: 5499rs.
Redmi 6 में 5.45 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोन को मेटलिक फिनिश दिया गया है और यह बेहतर ग्रिप के लिए आर्क डिज़ाइन के साथ पेश किया गया है। Redmi 6 में हेलियो P22 प्रोसेसर मौजूद है, यह आठ कोर वाला प्रोसेसर है जो 2.0Ghz पर क्लोक्ड है।
शाओमी REDMI GO Rs. 2999
स्पेसिफिकेशंस के तहत Xiaomi Redmi Go में 5-इंच HD डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेज्यूलेशन (720×1280 पिक्सल) है और इस डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Redmi Go स्मार्टफोन में 5.0 इंच की HD डिस्प्ले रेज़ोल्यूशन 1280X720 पिक्सल के साथ दी गयी है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। स्मार्टफोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। Price 2999rs.
Also read : Realme Narzo 10A, Redmi 8, Samsung Galaxy M30: 10,000 रुपये में मिलने वाले बेस्ट स्मार्टफोन
लावा Z61 प्रो
लावा यह स्मार्टफोन भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च हुआ था। 2जीबी रैम और 16जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आने वाले इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 5,777 रुपये है। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। Unisoc ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करने वाले इस फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3100mAh की बैटरी दी गई है।
- 2 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
- 15.49 cm (6.1 inch) HD+ Display
- 8MP Rear Camera | 5MP Front Camera
- 5000 mAh Li-ion Polymer Battery
- MediaTek Helio A20 Processor
इंफीनिक्स का यह एंट्री लेवल स्मार्टफोन कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। इसकी कीमत 5,999 रुपये है। 2जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर लगा है। 6.1 इंच के एचडी+ डिस्प्ले के साथ आने वाले इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। 256जीबी तक के एक्सपैंडेबल मेमरी को सपॉर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।
Also read : best bluetooth earphones under 2000
Gionee Max Pro (Blue, 32 GB) (3 GB RAM)
- Highlights
- 3 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
- 16.56 cm (6.52 inch) HD+ Display
- 13MP + 2MP | 8MP Front Camera
- 6000 mAh Lithium Polymer Battery
- Octa Core Processor
New Update : 7000rs तक 4g मोबाइल in 2021
- 2 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
- 16.56 cm (6.52 inch) HD+ Display
- 13MP + 2MP | 8MP Front Camera
- 5000 mAh Li-Polymer Battery
- MediaTek Helio G35 (MT6765V/WB) Processor
Samsung Galaxy M01 Core (Black, 2GB RAM, 32GB)
- 8MP (F2.2) rear camera | 5MP (F2.4) front camera
- 5.3-inch (13.41 centimeters) PLS TFT LCD, HD+ capacitive multi-touch touchscreen with 1480 x 720 pixels resolution, 310 ppi pixel density and 16 M color support
- Memory, Storage & SIM: 2GB RAM | 32GB internal memory expandable up to 512GB | Dual SIM (nano+nano) dual-standby (4G+4G)
- Android GO | v10.0 operating system with 1.5GHz+2GHz MediaTek | MT6739WW quad core processor
- 3000mAH lithium-ion battery
Samsung Galaxy M02 Core (Black, 2GB RAM, 32GB) 6999rs.
Gionee Max (Royal Blue, 32 GB) (2 GB RAM)
- 2 GB RAM | 32 GB ROM | Expandable Upto 256 GB
- 15.49 cm (6.1 inch) HD+ Display
- 13MP + Digital Camera | 5MP Front Camera
- 5000 mAh Lithium-ion Polymer Battery
- Octa Core Processor
Redmi Note 5 (Black, 64 GB) (4 GB RAM) Price: 5999
- Grade: Refurbished – Superb
- 4 GB RAM | 64 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
- 5.99 inch Full HD+ Display
- 12MP Rear Camera | 5MP Front Camera
- 4000 mAh Battery
- Qualcomm Snapdragon 625 Processor
- Price : 5,999rs.
- Link:- https://www.mi.com/in/redmi-note5/
Redmi 6A (Black, 16 GB) (2 GB RAM) Price: 3799rs.
- 2 GB RAM | 16 GB ROM | Expandable Upto 128 GB
- 13.84 cm (5.45 inch) Display
- 13MP Rear Camera | 5MP Front Camera
- 3000 mAh Battery