Best Bluetooth Earphones under 2000 in India

best bluetooth earphones under 2000

Android Ezeonsoft Tech News Gadgets

2,000 रुपये के बजट में ये स्टाइलिश नेकबैंड बन सकते हैं आपकी पसंद, क्वालिटी भी- स्मार्ट भी

Best neckband under Rs 2,000

आजकल वायरलेस ईयरफोन का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। वायरलेस ईयरफोन उनके लिए भी काफी उपयोगी हैं जिनके स्मार्टफोन में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। वायरलेस ईयरफोन में नेकबैंड स्टाइल वाले ईयरफोन कुछ ज्यादा ही फेमस हैं। क्योंकि ये ईयरफोन कम कीमत में भी बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ मिल जाते हैं। नेकबैंड स्टाइल वाले ईयरफोन को रनिंग, वॉकिंग के अलावा कई अन्य काम करते हुए भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। यदि आप 2000 रुपये से कम कीमत में नेकबैंड स्टाइल वाला ईयरफोन खोज रहे हैं तो हम आपको ऑनलाइन उपलब्ध ऐसे ही ईयरफोन के बारे में बता रहे हैं।

also read : टेलीग्राम चलाने के देने होंगे पैसे

1. boAt Rockerz 255 Pro
बोट एक भारतीय कंपनी है और बीते कुछ सालों में यह कंपनी ऑडियो सेगमेंट में अपनी जगह बनाने में सफल रही है। बोट कंपनी का Rockerz 255 Pro नेकबैंड स्टाइल वाला काफी पॉपुलर ईयरफोन है। यह ईयरफोन अमेजन पर ऑनलाइन उपलब्ध है। स्टाइलिश डिजाइन के साथ आने वाले इस ईयरफोन में ईयरहुक दिए गए हैं जिससे यह आपके कानों में आसानी से फंस जाता है। ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह ईयरफोन 6 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। यह ईयरफोन एंड्राएड और आईओएस दोनों डिवाइस को सपोर्ट करता है और यह 10 मीटर तक की रेंज प्रदान करता है। ईयरफोन आईपीएक्स5 वॉटर एंड स्वेट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। इसमें दिए गए 10एमएम के ड्राइवर्स शानदार साउंड क्वालिटी प्रदान करते हैं। इसे 1599 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी जाने :- ऐसी कौन सी चीज़ है जो 100 अंडो से भी ज्यादा ताकत देती है?

2. OnePlus Bullets Wireless Z
वनप्लस की तरफ से शानदार साउंड क्वालिटी वाले हेडफोन उपलब्ध हैं। यह ईयरफोन शानदार साउंड क्वालिटी के साथ ही 20 घंटे की जबरदस्त बैटरी बैकअप प्रदान करता है। यह ईयरफोन रैप चार्ज को सपोर्ट करता है जिसकी मदद से आप मात्र 10 मिनट चार्ज कर इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकेंगे। बेहतरीन कनेक्शन और जल्दी कनेक्ट होने के लिए ईयरफोन में ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी दी गई है। बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी के लिए इसमें 9.2एमएम के डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें दिया गया मैग्नेटिक कंट्रोल आपके म्यूजिक को उसी समय रोक देता है जब आप इसको यूज नहीं कर रहे होते हैं और इसको अपने गले में डाल देते हैं। यह एक बेहतरीन वॉयरलेस ईयरफोन है। यह ईयरफोन 1999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है।

यह भी जाने : अब Whatsapp से होगी कमाई

3. Noise Tune Active
नॉइस की तरफ से आने वाला ट्यून एक्टिव ईयरफोन 10एमएम ड्राइवर्स के साथ आता है जो आपके म्यूजिक के आनंद को बेहतरीन करता है। 90 मिनट की चार्जिंग के बाद इसे 10 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। ईयरबड्स के ऊपर दी गई सिलिकॉन विंगटिप्स इसको कान से बार-बार गिरने से बचाती है। इसमें दिए गए स्टैंडर्ड ब्लूटूथ 5.0 की मदद से 10 मीटर दूरी से भी वॉयस कॉल किया जा सकता है। आईपीएक्स5 रेटिंग होने की वजह से पानी के छीटों से इस ईयरफोन के खराब होने का डर नहीं है। इसमें दी गई इनलाइन बटन से म्यूजिक, वैल्यूम आदि को कंट्रोल किया जा सकता है। जब इस्तेमाल न हो तो इनके मैग्नेटिक ईयरबड्स को एक-दूसरे से चिपका कर रखा जा सकता है। यह ईयरफोन 1,371 रुपये में उपलब्ध है।

यह भी जाने : WhatsApp की नई शर्तें नहीं मानी तो अकाउंट हो जाएगा बंद : रिपोर्ट

4. JBL T205BT Pure Bass
यदि आप ईयरफोन में बेस ज्यादा पसंद करते हैं तो जेबीएल प्योर बेस आपके लिए बेहतरीन वॉयरलेस ईयरफोन हो सकता है। इसमें दिए गए 12.5एमएम ड्राइवर्स साउंड एक्सपीरियंस को शानदार बनाते हैं। यह ईयरफोन 6 घंटे का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। वॉयस कॉल को सपोर्ट करने के साथ यह टैंगल फ्री फ्लैट केबल के साथ आता है। इसके ईयरबड्स को ऐसे डिजाइन किया गया है जिससे कि लंबे समय तक इस्तेमाल में भी कोई परेशानी न हो। इसे 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी जाने : अब आपके कंप्यूटर में भी चलेंगे Android Mobile Apps

5. Mivi Collar
मीवी कॉलर ईयरफोन दमदार बेस और ट्रेबल के साथ एचडी साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। ब्लूटूथ 5.0 के साथ आने वाला यह ईयरफोन एक बार फुल चार्ज पर 10 घंटे का बैकअप देता है। ईयरफोन ब्लिट-इन माइक्रोफोन के साथ आता है जिससे आप फोन से दूर रहते हुए भी बात कर सकते हैं। इसमें आईपीएक्स4 रेटिंग दी गई है जिससे स्वेट(पसीना) और पानी के छीटों से इसको कोई नुकसान नहीं पहुंचता। इसकी कीमत 1,599 रुपये है।

अन्य विकल्प
रियलमी बड्स वायरलेस को 1750 रुपये में खरीदा जा सकता है।

बोल्ट ऑडियो प्रो बेस कर्व 1299 रुपये में उपलब्ध है।

ओप्पो एनको M31 की कीमत 1999 रुपये है।

पीट्रॉन टैंजेंट Evo को 849 रुपये में उपलब्ध है।

सोनी WI-C200 की कीमत 1982 रुपये है।

बोल्ट ऑडियो प्रोबेस X1-WL को 1199 रुपये में खरीदा जा सकता है।

यह भी जाने : गूगल फोटोज ऐप अब फ्री मे नही चलेगा ,महीने के लिए 130 रुपए देने होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *