बिना आधार कार्ड के आजकल आप कोई भी काम नहीं करा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका यही जरूरी आधार कार्ड खो जाए तो काफी परेशानी हो सकती है। तो जानिए ऐसा तरीका जिससे इस अहम कार्ड के खो जाने के बाद भी बिना टेंशन के नया कार्ड निकाल सकेंगे। इस तरह…
एक व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर गूगल मैप को भटकाया, खाली रास्ते पर भारी जाम दिखाया
खो जाने पर ऐसे कर सकते हैं रीप्रिंट
- UIDAI समय-समय पर आधार कार्ड और एम-आधार ऐप में अपडेट करता रहता है। हाल ही में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने नया एम-आधार ऐप यूजर्स की प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए नए तरीके से लॉन्च किया है। खास बात ये है कि इस नए आधार ऐप में यूजर्स के पास आधार कार्ड की सॉफ्ट कापी रखने और उसको रीप्रिंट कराने का भी ऑप्शन दिया गया है।
- आधार कार्ड के रीप्रिंट वाले ऑप्शन से आप कभी भी आधार कार्ड का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इस ऐप की मदद से यूजर्स एड्रेस में बदलाव, ऑफलाइन eKYC भी करा सकते हैं। आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी काम मोबाइल ऐप पर ही कर सकते हैं।
- अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है, तो आप इस ऐप के जरिए इस तरह प्रिंट निकाल सकते हैं :गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर, अब बिना किसी ऐप के कर सकेंगे मोबाइल रीचार्ज
- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से एम-आधार एप डाउनलोड करें।
- अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके लॉगइन करें।
- इसके बाद यूजर सर्विस सेक्शन पर क्लिक करें।
- सर्विस सेक्शन को क्लिक करने पर आपको ऑर्डर आधार रीप्रिंट करने वाला ऑप्शन दिखाई देगा।ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय
- इसके लिए आपको ऑर्डर आधार रीप्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब टर्म्स एंड कंडीशन वाले बॉक्स को क्लिक करें ओके का डायलॉग बॉक्स आएगा अब आप इस बॉक्स पर क्लिक कर OK करें।
- इसके बाद अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
- अगर मोबाइल नंबर आधार कार्ड से रजिस्टर्ड है तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगर आपका आधार कार्ड रजिस्टर्ड नहीं है तो आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर या VID डालें फिर Request OTP पर टैप करें।
- ओटीपी डालते ही अब आप अपने आधार कार्ड का फ्रेश प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।क्या-होती-है-शत्रु-संपत्ति-जिसे-मोदी-सरकार-बेचने-की-तैयारी-कर-रही-है
- बिना दवा के मुंहासों का आ गया रामबाण इलाज, बस दिल लगाकर करना होगा ये काम
- 5G किसी एक कंपनी का अधिकार नहीं Nokia to Huawei
- शॉर्ट वीडियो मेकिंग एप टिक-टॉक ने फेसबुक और मैसेंजर को पछाड़ा, लोकप्रियता में दूसरे नंबर पर