new bike clicking sound

बाइक में बंद होते ही टक-टक की आवाज क्यों आती है?

Ezeonsoft Tech News Science Tips and Tricks

why new bike making clicking noise

लंबी दूरी से आने के बाद बाइक बंद करने के बाद हम अक्सर किट किट टिक टिक साउंड आती है ।

ये साउंड आपको पुराने वाहनों में नहीं मिलेगी। ये आवाज़ आती है बी एस 4 और बी एस 6 बाइक से क्युकी उनमें कैटेलिटिक कन्वर्टर लगा होता है साइलेंसर के पास जो कि घातक गैस को निकालने से रोकता है ।

कैटेलिटिक कन्वर्टर के अंदर काफी छोटी छोटी पाइप होती है जो कि जब बाइक चलती है तो गर्म होके बढ़ जाती है और जब हम बाइक बंद करते है तो ये सिकुड़ने लगती है जिसके कारण ऐसी आवाज़ सुनाई देती है

तो अंत में इतना समझ ले ये आवाज़ बाइक के साइलेंसर से आती है

ये आप देख सकते है कैटेलिटिक कन्वर्टर के साथ साइलेंसर और विथाउट कैटेलिटिक कन्वर्टर के साथ।

कैटेलिटिक कन्वर्टर के बारे में थोड़ी और जानकारी

१-कैटेलिटिक कन्वर्टर में बहुत कीमती धातु लगी होती है सोने के लेवल की कीमती इसलिए काफी लोग इसकी चोरी कर लेते है खासकर मैकेनिक शायद आपकी गाड़ी का भी कैटेलिटिक कन्वर्टर चोरी हो गया हो ,बाइक का नहीं करते क्युकी वो तो दिख जाएगा

Why is Motorcycle Engine Ticking? Causes & Solutions - MotoShark.com

२-कैटेलिटिक कन्वर्टर को काम करने के लिए उच्च तापमान की आवश्यकता होती है (150–600 डिग्री सेंटीग्रेट) अगर इस से कम तापमान है तो ये पूरी तरह से अपना काम नहीं कर पाएगा इसलिए इसको इंजन के पास लगाया जाता है )

३- बी एस 4 और बी एस 6 गाडियों की कीमत बढ़ने में 10 प्रतिशत से ज्यादा योगदान इसी कैटेलिटिक कन्वर्टर का है

तेरहवीं सिर्फ भारत मे क्यों मनाई जाती है?

1 thought on “बाइक में बंद होते ही टक-टक की आवाज क्यों आती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *