आईपीएल 2020: मुंबई और चैन्नई में किसका पलड़ा है भारी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत आखिकार होने वाली है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को अबुधाबी में खेला जाएगा। तीसरी बार आईपीएल विदेश में खेला जा रहा है। इससे पहले 2009 में दक्षिण अफ्रीका में सभी मैच हुए थे। 2014 में शुरुआती कुछ मैच यूएई में खेले गए थे। 10 नवंबर को फाइनल मैच होगा। 8 टीमों के बीच कुल 60 मैच होंगे। टूर्नामेंट में 10 डबल हेडर हैं यानी एक दिन में दो मैच। पहले मैच का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगा। वहीं, दूसरे मैच का प्रसारण शाम 7:30 से होगा। जिस दिन सिर्फ एक मैच होंगे उस दिन शाम 7:30 बजे से ही मुकाबला शुरू होगा।
Read more at: ये हैं क्रिकेटर्स का फेवरिट खाना
IPL 2020 opener MI vs CSK : रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली रिकॉर्ड 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें एडिशन में शनिवार को खिताब के प्रबल दावेदारों में से एक चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) से भिड़ेगी जिसकी कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. Also Read –
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने सीएसके को मजबूत बताते हुए कहा कि उसकी स्पिन विभाग में विविधता से टीम को यूएई की परिस्थितियों में फायदा होगा. Also Read
आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में हो रहा है Also Read – ऐसे बने क्रिकेट के रॉकस्टार रोहित
भारत में कोविड-19 के मामलों के कारण आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है. ली ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ के कार्यक्रम ‘गेम प्लान’ में कहा, ‘वे (CSK) काफी मजबूत टीम है. मैंने उनकी स्पिन आक्रमण के कारण उनके चैम्पियन बनने का अनुमान लगाया है.’
उन्होंने कहा, ‘टीम में (मिशेल) सेंटनर के होने के कारण जडेजा को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा ताकि वे टीम के शीर्ष स्पिनर बने रहे. सीएसके के पास के इस मामले में विविधता है और हर स्पिनर दूसरे से अलग है. ऐसे में मुझे लगता है कि टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ परिस्थितियों से उन्हें काफी फायदा होगा.’
मुंबई को नहीं मिलेगी मुंबई इंडियंस की सेवाएं
मुंबई को चार की बार चैंपियन लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) की सेवाएं नहीं मिलेगी जो व्यक्तिगत कारणों से टूर्नामेंट से हट गए हैं लेकिन 43 साल के ली का मानना है कि जसप्रीत बुमराह उनकी कमी को पूरा कर देंगे.
उन्होंने कहा, ‘मैंने जब से बुमराह को देखा है, तब से उसका प्रशंसक हूं. वह अलग गेंदबाजी एक्शन से गेंद डालते हैं. वह गेंद को तेजी से टप्पा खिलाने के साथ दोनों ओर स्विंग कराने में माहिर हैं. वह नई गेंद से अच्छा करते है लेकिन मैं उन्हें पुरानी गेंद से गेंदबाजी करते देखना पसंद करता हूं. आखिरी के ओवरों में गेंदबाजी कर के वह मलिंगा की कमी को पूरा कर सकते हैं.’
‘मुंबई टॉप-4 में रहेगी’
टेस्ट में 310 और एकदिवसीय में 380 विकेट लेने वाले ली का मानना है कि मुंबई इंडियंस की टीम शीर्ष चार में रहेगी.
उन्होंने कहा, ‘उन्हें शीर्ष चार में रहना होगा. वे पिछले साल के चैंपियन हैं, उनकी टीम अच्छी है. कीरोन पोलार्ड शानदार लय में है और हम जानते हैं कि रोहित क्या कर सकते हैं. टीम में तेज गेंदबाज बुमराह और कुछ शानदार स्पिनर भी हैं.’