अमरीकी वाणिज्यिक पत्रिका फोर्ल्स के आकलन मे भी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली महिला हैं तथा इस रूप यें उनका यह दर्जा लगातार 1० वर्ष से बना हुआ है फोर्ब्स की इसवर्ष की इस सूची में दूसरा स्थान फ्रांस की क्रिस्टीन लेगार्ड हैं
63 वर्षीय लेगार्ड 2011_2019 केदौरान 9 वर्षों तक अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष(007) की प्रबन्ध निदेशक रही थीं तथा नवम्बर, 2019 से यूरोपीय केन्द्रीय बैंक(ECB) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार उन्होंने सँभाला. था. अमरीका केउपराष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित कमला हैरिसको तीसरा स्थान इस वर्ष प्राप्त हुआ है
फोर्ब्स की वर्ष 2020 कीसूची 10 दिसम्बर, 2020 को जारी हुई
सूची में भारत की तीन महिलाओं को स्थान इस वर्ष प्राप्त हुआ है. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के अतिरिक्त. एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा, तथा बॉयोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ शामिल हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लगातार दूसरी बार फोर्ब्स की इस सूची में स्थान प्राप्त हुआ है. उन्हें 4वाँ स्थान इस वर्ष की सूची में दिया गया है, जबकि पिछले वर्ष 2079 में फोर््स की इस सूची में उनका स्थान 34वाँ था. भारत की एचसीएल
Also read:- आज लगभग हर दूसरे व्यक्ति का पेट निकला हुआ है, पेट को कम करने के लिए कौन सा योगासन/food उपयुक्त रहेगा?