gooler

ऐसा कौनसा फल है जो हर तरफ से बंद होता है लेकिन उसके अंदर कीड़े होते हैं?

Life Science

गूलर और अंजीर दोनों फलों में अंदर कीड़ा होता है। दोनों एक ही कुल के होते है। गूलर की खेती नहीं की जाती इसलिए उन कीड़ों को नियंत्रित करने के लिए रसायन इस्तेमाल नहीं किए जाते जबकि अंजीर में कीट नियंत्रण किया जाता है इसलिए फलों में कीड़े नहीं मिलते।

Coronavirus Tips: फल, सब्जियों और दवाइयों पर इस्तेमाल न करें सैनिटाइजर

गूलर

अंजीर

एक तीसरा फल और होता है जिसमें बारिश के दिनों में कीड़े मिल सकते है वो है अमरूद। बारिश में आने वाले अमरूद के फलों में कीट नियंत्रण नहीं किए जाने से फलों में फल मख्खी के लार्वा मिलते है।

WorldFoodSafetyDay- रोजमर्रा की आदतों से मिलेगी “फूड सेफ्टी”

अमरूद

इनके अलावा भी आपको अन्य फलो में फल मख्खी के लार्वा मिल सकते है जो निम्न प्रकार है ?

आम

संतरा

अनार

और भी बहुत सरे फल है जो सब तरफ से बंद होता है फिर भी उसमे कीड़ा मिलता है। इसलिए फलो को देख कर ख़रीदे अच्छे से साफ करें और देख कर खाएं।

ये हैं क्रिकेटर्स का फेवरिट खाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *