Waste of thousands of liters of milk on Shivling daily is justified?

शिवलिंग पर रोज़ाना हज़ारों लीटर दूध की बर्बादी उचित हैं?

Ezeonsoft Tech News Life

शिवलिंग पर रोज़ाना हज़ारों लीटर दूध की बर्बादी को आप कैसे उचित ठहरा सकते हैं?

  • क्या ऐसा करना उचित नही होगा कि आप अपने बड़े घर को बेच कर एक झोपड़ी में चले जाएं और बांकी बचे पैसे गरीबों में दान कर दें?
  • या ये कि आप अपने बच्चे को सरकारी विद्यालय भेजें और बचे हुए पैसे से गरीब बच्चों को पढ़ा दें?
  • अपने चेहरे को कम उम्र का कैसे बनाये रखें
  • या ये कैसा रहेगा कि आप अपना और अपने परिवार का इलाज सरकारी अस्पताल में कराएं और बांकी पैसो से गरीबों का इलाज बढ़िया हॉस्पिटल में करवा दें?
  • ये भी अच्छा होगा यदि आप अपनी अपनी बहन बेटियों का विवाह मंदिर में कर दें और शादी में बचे लाखों रुपयों से गरीबों की बहन बेटियों का विवाह करवा दें।
  • आपको इतने महँगे मोबाइल या कंप्यूटर की क्या आवश्यकता है? सस्ती चीजें खरीदें और बचे हुए पैसे गरीबों में दान दे दें।
  • आप सस्ते कपड़े भी तो खरीद सकते हैं ताकि बचे हुए पैसों से निर्धन लोगों के तन ढकने का कपड़ा दान दे सकें।
  • आपको अच्छी कार या बाइक की क्या आवश्यकता। ये अच्छा नही होगा कि आप साईकल पर घूमें और बचे हुए लाखों रुपयों से सैकड़ों साईकल खरीद कर गरीबों में दान कर दें?
  • या चलिए कुछ नही तो यही कीजिये कि हर महीने अपनी कमाई का आधा हिस्सा दान में देकर खुद परिवार के साथ किल्लत में दिन गुजारें। गरीबों की बहुत दुआ मिलेगी।
  • ऐसा कौनसा फल है जो हर तरफ से बंद होता है लेकिन उसके अंदर कीड़े होते हैं?

ये पाप-पुण्य वाली युक्ति हर जगह काम नही आती श्रीमान। अगर आप ऊपर लिखे किसी भी चीज का स्वयं पालन नही कर सकते, जिससे आपको निश्चय ही अधिक पुण्य प्राप्त होगा, तो आप दूसरों को वैसा करने को क्यों कहा रहे हैं?

Coronavirus Tips: फल, सब्जियों और दवाइयों पर इस्तेमाल न करें सैनिटाइजर

दान अवश्य करना चाहिए किन्तु आस्था का भी अपना मोल होता है। और ऐसा किसने कह दिया कि अगर आप भगवान को कुछ भोग लगा दें तो उसके बाद गरीबों को खाना नही खिला सकते? खिलाइये, जितना सामर्थ्य हो गरीबों की सहायता कीजिये, किन्तु अगर आपकी कुछ आस्था है तो उसे भी अवश्य पूर्ण कीजिये।

WorldFoodSafetyDay- रोजमर्रा की आदतों से मिलेगी “फूड सेफ्टी”

वैसे अगर आप ईमानदारी से अपना कर दे रहे हैं तो वही गरीबों की एक अच्छी सहायता है क्योंकि इस देश मे 3% (जी हाँ, आपने सही पढ़ा) से भी कम लोग टैक्स भरते हैं और और देश की 97% जनता (जिनमे अधिकतर गरीब हैं) का भरण पोषण सरकार हमारे आपके दिए पैसों से ही करती है।

ये हैं क्रिकेटर्स का फेवरिट खाना

उसके ऊपर अगर आप कुछ और देना चाहें तो अवश्य दें। किन्तु यदि वर्ष में एक बार आपको भगवान शिव को 5 रुपये का दूध चढ़ाना हो तो भी अवश्य चढ़ाये। ये ना सोचें कि इस 5 रुपये से किसका भला हो रहा है।

कुछ हैरान कर देने वाले तथ्य हैं?

अंत मे ये कहना चाहूंगा कि “भूखे पेट भजन नही होता”। अर्थात सबसे पहले आप स्वयं का, अपने परिवार, पत्नी और बच्चों का ध्यान रखें। उनकी जो भी आवश्यकता है उसे पूरा करें। इसके बाद ही दूसरों के विषय मे सोचें। जब आप और आपका परिवार प्रसन्न होंगे केवल तभी आप दूसरों का भी भला कर सकते हैं।

वैसे तो श्रावण में भगवान शिव को दूध चढ़ाने का वैज्ञानिक कारण भी है किंतु मैं इसे आस्था का विषय ही बने रहने देना चाहता हूँ।

उत्तर अच्छा लगा हो तो इस श्रावण भगवान शिव को थोड़ा दूध चढ़ा दीजियेगा और उसी मंदिर में किसी गरीब को कुछ दान दे दीजियेगा। विश्वास कीजिये, बहुत शांति मिलेगी। हर हर महादेव।

जब 1 टेस्ट मैच पर मिलता था 1 रुपया

आपके ‘Thank You’ से हो रहा धरती का विनाश! विश्वास न हो तो ये आंकड़े देखिए

2 thoughts on “शिवलिंग पर रोज़ाना हज़ारों लीटर दूध की बर्बादी उचित हैं?

  1. Hi there! This blog post could not be written any better!
    Looking at this article reminds me of my previous
    roommate! He continually kept talking about
    this. I will send this post to him. Fairly certain he’s going to have
    a great read. Thanks for sharing! Greetings! Very useful
    advice within this article! It is the little changes that make the biggest changes.
    Thanks a lot for sharing! You have made some really good points there.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *