क्या इंदुलेखा के प्रयोग से बालों का झडना रुकता है या नहीं?
आइये जानते हैं विस्तार से –
मैनें स्वयं इसका लगभग 7 माह तक प्रयोग किया था। लेकिन इसका कोई लाभ नहीं हुआ। ना बालों का झड़ना रुका और ना ही एक भी बाल उगे।
also read : कुछ लोग हमें बैंगन नहीं खाने की सलाह क्यों देते हैं?
इसकी शिकायत मैनें दिए गए पते पर भी की थी। किंतु मुझे ये कहकर कि आपको नकली प्रोडक्ट मिल गया है इसलिये ऐसा हो रहा है।कोई कार्यवाही नहीं की गई।
जबकि मैनें इंदुलेखा तैल को जाने माने मेडिकल स्टोर से लिया था।
उसके बाद भी वो सही प्रोडक्ट नहीं था।
दरअसल में कंपनियां केवल लाभ से प्रभावित होकर कार्य करतीं हैं।
also read :कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा किस चीज से बना होता है
उन्हें हमारे हानि से कोई मतलब नहीं होता है।मैनें उपभोक्ता फोरम में जानें की सोची लेकिन घर में सभी ने मना किया। और कहा कि हमारे पास इतना समय नहीं है कि तुम्हारे इस तेल के चक्कर में कंज्यूमर फोरम के चक्कर काटें। अतः मैं आगे कार्यवाही नहीं कर पाई।
Also read : अमेरिका में छत के पंखे 4 या 5 ब्लेड के क्यों होते हैं?
अत: आप सबसे निवेदन है कि इंदुलेखा तैल का प्रयोग करते हैं। तो सावधानी पूर्वक करें। इंदु लेखा के प्रयोग से होनें वाले लाभ और हानि से यदि आप सहमत असहमत हैं तो अपनी बात अवश्य रखें।
इसकी जगह विटामिन k, और प्रोटीन का संतुलित प्रयोग करें एवं सदैव खुश रहिये। धीरे-धीरे ही सही पर इसका लाभ अवश्य होगा।और ये लाभ दीर्घकालीन होगा।
also read : तुलसी के अलावा कौन से पौधे हैं जो हर घर में अवश्य होने चाहिए और क्यों ?
साथ ही आप अपने थायरॉइड चैक जरुर करवायें। इस बीमारी से भी बाल बहुत झड़ते हैं।
संतुलित भोजन करें और प्रसन्न रहिये।🙏
सभी गुणीजन टिप्पणी अवश्य दीजिए।