Xiaomi Mi 11 हुआ लॉन्च, 108MP कैमरा समेत फोन में मिलेंगे ये दमदार फीचर्स, जानें कीमत
Mi 11 Price: हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी लेटेस्ट मी 11 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट सीरीज़ के अंतर्गत मी 11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस लेटेस्ट Mi 11 फोन में 5जी ऐनेबल्ड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, फोन में लेटेस्ट MIUI 12.5 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।
Also read : 6000mAh बैटरी और 48MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ रेडमी 9 पावर, टॉप वैरिएंट की कीमत
Xiaomi Mi 11 price, launch details
Xiaomi Mi 11 के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता हैं, mi 11 की कीमत 3,999 युआन है(लगभग 45,000 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 4,299 चीनी युआन (लगभग 48,300 रुपये) है। भारत मे अभी mi 11 नही आया है
Also read : Realme और Redmi में से किस कंपनी के फोन बेहतर होते हैं?
इसका एक 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज विकल्प भी है, जिसकी कीमत 4,699 चीनी युआन (लगभग 52,800 रुपये) है। फोन को चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी बिक्री 1 जनवरी से शुरू है। यह एंटी-ग्लेयर (एजी) फ्रॉस्ट ग्लास फिनिश के साथ हॉराइज़न ब्लू, फ्रॉस्ट व्हाइट और मिडनाइट ग्रे रंग के विकल्पों मे उपलब्ध होगा। इसका एक वीगन लेदर विकल्प भी मिलेगा, जो लाइलैक पर्पल और हनी बेज शेड्स में होगा। Xiaomi ने इस फोन को चीन से बाहर लॉन्च करने पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं दी है।
Also read : अब Whatsapp से होगी कमाई
- मी 11 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें एफ/1.85 लेंस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) और 1.6 माइक्रोन के पिक्सल साइज के साथ 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है।
- Mi 11 के कैमरा सेटअप में एफ/2.4 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी शामिल है, जिसमें 123 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू (FoV) है।
- शाओमी ने मी 11 पर 256 जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज की पेशकश की है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6ई, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस / ए-जीपीएस, एनएफसी, इन्फ्रारेड (आईआर) और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। यह स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है
- Xiaomi Mi 11 में 4,600mAh की बैटरी शामिल है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है।
Read Also : miui 12.5 update में क्या नया है |
ALERT! 31 दिसंबर तक यह काम नहीं किया, तो स्मार्टफोन पर नहीं चलेगा WhatsApp