can dark mode savy my battery

फोन का डार्क मोड बचती है आपकी बैटरी !

Android Apps News Cricket Ezeonsoft Tech News Gadgets Tips and Tricks

Dark mode can save your battery

गूगल ने एक वक्तव्य रखते हुये कहा की अगर आपका मोबाइल डार्क मोड़े मे है तो आप अपना mobile लंबे समय तक चला सकते हैं बैटरी कम खर्च होगी | गूगल ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि एंड्रायड फोन्स को डार्क मोड में रखने पर कम ऊ खर्च होती है और बैटरी लाइफ बचती है। 

आइए जानते हैं की डार्क मोड से कैसे बचती है बैटरी

आज के दिनो मे कई सारे मोबाइल डिवाइस बड़े स्क्रीन की आती हैं और इसीलिए बड़ी स्क्रीन की वजह से सबसे जादा battery खपत होती है स्क्रीन की लाइट ही सबसे जादा battery को कंजूम करती है, नए मोबाइल एलईडी स्क्रीन की बनी होती हैं इमसे छोटी छोटी लाइट लगी होती हैं जो पिक्सेल का काम करती हैं | यही एलईडी ही पूरी स्क्रीन मे लगी होती हैं जिससे पूरी डिस्प्ले का निर्माण होता है |

Also read: 5 मेड इन इंडिया Social Media एप्स apps

How to save battery in dark mode !

अब बात करते हैं की कैसे डार्क मोड़े आपकी बैटरी को बचाता है , जब हम स्क्रीन को डार्क मोड मे रखते हैं तो जितनी स्क्रीन डार्क मोड़े मे होती है उसकी लाइट ऑफ रहती है जिसकी वजह से बैटरी कम लगती है और जीतने मे इमेज ग्लो करना रहता है उतनी ही एलईडी लाइट जालना रहता है जिससे बैटरी बचती रहती है | और साथ मे कलर मोड मे जादा bit की खपत होती है जादा कलर bit प्रवाह बनाए रखने के लिए या हेंडल करने के लिए जादा बैटरी की जरूरत होती है

Also Read: WhatsApp Tips And Tricks: बिना नंबर सेव किए ऐसे भेजें किसी को भी मैसेज

डार्क मोड मे बैटरी की बचत

एक रिपोर्ट बताया गया कि किस प्रकार आपका फोन बैटरी की खपत करता है। रिपोर्ट मे इसका खुलासा कर एंड्रायड डेवलपरों को बताया गया की वे बैटरी की अधिक खपत रोकने के लिए अपने एप्स को डार्क मोड मे निर्माण करना चाहिए |

Also Read: वर्क फ्रॉम होम के लिए बेस्ट app

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘बैटरी की खपत करनेवाला सबसे बड़ा कारक स्क्रीन की ब्राइटनेस है, और स्क्रीन का कलर भी है।’ डार्क मोड कुल मिलाकर ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) या एप्लिकेशनों के कलर को बदल कर ब्लैक कर देता है। 

Also Read: लैंडिंग पेज क्या होता है?

इंटरनेट दिग्गज कंपनीयों ने बताया कि किस प्रकार से डार्क मोड फुल ब्राइटनेस स्तर पर ‘सामान्य मोड’ की तुलना में 43 फीसदी कम बैटरी की खपत करता है, जबकि पारंपरिक रूप से बहुत ज्यादा व्हाइट का इस्तेमाल किया जा रहा है जबकि अब हमे डार्क मोड का प्रयोग करना चाहिए

Also read: मोबाईल नेटवर्क कंपनी द्वारा प्रदान की गई 2 जीबी डाटा, तकनीकी रूप से क्या है?

इस दौरान बड़ी कंपनी ने खुद की भी गलती मानी कि वह एप डेवलपरों को अपने एप्लिकेशनों के लिए व्हाइट कलर के इस्तेमाल को प्रोत्साहित कर रहा था, जिसमें से खुद गूगल के एप्स भी शामिल थे।  

Check out www.ezeonsoft.com best mobile apps development company get your business mobile application from Team Ezeonsoft. Call : 9415964405 for free consultant about app development and mobile app impact upon your business.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *