ssd types for pc . ssd vs hdd, ssd price , ssd speed

ssd types for pc and ssd vs hdd. ssd types for laptop & ssd type comparison

Android Ezeonsoft Tech News Gadgets Science Tips and Tricks

What is SSD ?

ssd जिसको एक सॉलिड-स्टेट ड्राइव भी कहते हैं और अंग्रेजी में Solid-state drive(SSD) कहा जाता है । ssd एक प्रकार की हार्ड डिस्क होती है जिसमे कई मेमोरी चिप का प्रयोग एक साथ होता है जिसका प्रयोग कर के डाटा को रीड और राइट किया जाता है इस वजह से pc या लैपटाप फास्ट चलने लगता है यह hdd से फास्ट होता है |

ssd जिसमे डाटा को स्टोर किया जाता है इसमे इंटीग्रेटेड सर्किट असेंबलियों का उपयोग होता है। जिसे हम ic चिप भी कहते हैं और इसे आमतौर पर फ्लैश मेमोरी कहा जाता है।

SSD vs HDD hindi ?

  • Speed: hdd की तुलना ssd की स्पीड कई गुना फास्ट होती है । ssd की speed कम से कम 600 mbps होती है अधिकतम 6GBps या इससे अधिक भी हो सकती है
  • Power Consume : hdd अधिक पावर खपत करता है क्योकि इसमे एक मकेनिकल डिस्क लगी रहती है जो लगातार घूमती है जिसको घूमने मे अधिक energy की खपत होती है HDD 6 से 7 watt पॉवर और ssd 2 से 3 watt पावर खपत करती है , जबकि ssd मे कोई भी मूवमेंट वाला पार्ट नही होता है इसलिए इसमे कम ऊर्जा की खपत होती है है लैपटाप की बैटरी जादा चलती है
  • कीमत: अगर कीमत की बात करें तो हम पाते हैं की ssd की कीमत ज्यादा होती है जबकि hdd की कीमत कम होती है
  • लाइफ: ssd की लाइफ ज्यादा होती है क्योकि इसे बाहरी आघात से ज्यादा नुकसान होने का खतरा नही रहता जबकि hdd हल्के चोट से भी खरब हो सकते हैं अर्थात hdd हार्ड डिस्क नाजुक होते होते हैं

पुराना स्‍मार्टफोन बेचने जा रहे हैं, इसके पहले ये काम जरूर कर लें

SSD types for pc ?

SSD types मुख्य रूप से तीन प्रकार की होती हैं पहला ssd 2.5″ sata होता है जो सब लैपटाप और पीसी मे लग जाता है बाकी के दोनों के लिए एक अलग स्लॉट होने अवस्यक होता है

  1. 2.5″ sata SSD
  2. M.2 SSD
  3. M.2 nvme ssd

best laptop under 30000 September 2021

ssd type comparison !

जैसे की हम जानते हैं की ssd तीन प्रकार की होती हैं पर इसके comparison की बात करे तो हम पते हैं की 2.5″ sata ssd काफी सस्ती और सारे लैपटाप और पीसी मे लग जाने वाली होती है 2.5″ sata SSD की स्पीड 450 mbps से 600 mbps तक होती है । ये आपको 128 gb 1500 रुपये तक मिल जाएगा जो की नॉर्मल HDD से थोड़ा महगा होता है

वहीं अगर हम बात करें M.2 sata ssd की तो इसके लिए आपके लैपटाप मे अलग से स्लॉट होना चाहिए अगर स्लॉट नही है तो आप इसे नही लगा सकते इसकी स्पीड 600 एमबीपीएस से 900 mbps तक होती है m.2 ssd नॉर्मल ssd से महगा आता है

तीसरी ssd जिसे हम M.2 nvme ssd के रूप मे जानते हैं ये सारे पीसी और लैपटाप मे नही लग सकते और अगर m.2 nvme ssd speed की बात करें तो इसकी स्पीड 6gbps होती है जो की काफी तेज होती है लेकिन अगर प्राइस की बात करें तो ये काफी महगा होता है

Facebook ने अपना नाम बदलकर क्या रखा? क्यों किया गया?

best ssd for laptop ?

2.5″ sata ssd काफी सस्ती और सारे लैपटाप और पीसी मे लग जाने वाली होती है इसलिए हम इसे बेसत ssd फॉर लैपटाप बोल सकते हैं। 2.5″ sata SSD की स्पीड 450 mbps से 600 mbps तक होती है ये दो प्रकार की होती हैं एक बिना Dram के साथ आती हैं और दूसरा Dram के साथ आती हैं Dram वाली ssd अच्छी मनी जाती है Dram ssd काफी तेज होती हैं। ये आपको 128 gb 1500 रुपये तक मिल जाएगा जो की नॉर्मल HDD से थोड़ा महगा होता है

best phone under 6000 to 10000

अधिक जानकारी के लिए ये विडियो भी देख सकते हैं !

https://www.youtube.com/watch?v=bv0eyzgqGE4
ssd types for pc

अब गूगल नही पढ़ पाएगा आपका Whatsapp Chat

best laptop under 40000 rs.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *