ईरान की संसद ने अपनी वर्तमान मुद्रा (करेंसी) ‘रियाल’ (Rial) में कई तरह के परिवर्तन के लिए हाल ही में एक विधेयक पारित किया है. इस विधेयक के अनुसार ‘रियाल’ में चार शून्य तक की कटौती की जाएगी और इसका नाम बदलकर तोमान (Toman) किया जाएगा. यानी एक तोमान का मूल्य 10,000 रियाल के बराबर होगी.इस विधेयक को ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह खामनेई की अध्यक्षता वाली कमेटी के समक्ष पेश किया जाएगा.
करे ये कम नही तो ब्लॉक हो जाएगा आपका whatsapp
पृष्ठभूमि
- ईरान में करेंसी से 4 शून्य हटाने को लेकर 2008 से ही चर्चा चल रही थी. लेकिन 2018 के बाद यह मांग तेजी से बढ़ गई थी, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के साथ 2015 में हुई न्यूक्लियर डील से बाहर निकलने का फैसला लिया था.
- इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर बड़े पैमाने पर प्रतिबंध लाद दिए थे. इसके चलते ईरानी मुद्रा में 60 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली थी.
- ईरानी मुद्रा में कमजोरी और बढ़ी महंगाई के चलते देश में 2017 के अंत में बड़े पैमाने पर हिंसक प्रदर्शन भी हुए थे.
- ईरान में महंगाई अभी भले ही रिकॉर्ड स्तर पर चल रही हो लेकिन 1979 की इस्लामिक क्रांति के बाद से देश में महंगाई हमेशा मुश्किल का सबब रही है. एक आंकड़े के मुताबिक बीते चालीस सालों में सिर्फ चार बार ऐसा हुआ है जब देश में महंगाई का स्तर दहाई के आंकड़े से कम रहा है.
- 1980 के दशक में इराक के साथ चले लंबे युद्ध के बाद से ही ईरान की आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. बीते दस सालों में आर्थिक स्थिति बद से बदतर हालात में पहुंच गई है.
- हाल में वैश्विक महामारी के चलते भी ईरान की मुद्रा पर भारी दबाव बना है.
ईरानी परमाणु कार्यक्रम:
- जुलाई 2015 में ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद’ (United Nations Security Counci) के सदस्य देश – अमेरिका, रूस, चीन, फ्राँस और ब्रिटेन तथा जर्मनी और European Union (EU) ने ईरान के साथ एक परमाणु समझौता किया।
- इसमें सुरक्षा परिषद् के पाँच स्थायी सदस्य तथा जर्मनी को सम्मिलित रूप से FIVE+ONE COUNTRY कहा जाता है।
ईरान में मुद्रा का इतिहास
- रियाल 1932 से ईरान की औपचारिक मुद्रा रहा है. इससे पहले देश में कजर राजवंश के शासन (1785-1925) के दौरान नेशनल करेंसी तोमन ही थी. इसके बाद पहलवी राजवंश (1925-1979) के शुरुआती सालों में भी तोमन ही करेंसी बनी रही.
- दिलचस्प ये है कि रियाल और तोमन दोनों ही फारसी शब्द नहीं हैं. रियाल शब्द का उद्गम स्पैनिश-पुर्तगाली से माना जाता है तो वहीं तोमन तुर्क-मंगोल से निकला हुआ माना जाता है. तुर्क-मंगोली से निकले शब्द तोमन का अर्थ होता है दस हजार.
- WhatsApp Animated Stickers : व्हाट्सऐप पर ऐसे भेजें एनिमेटेड स्टीकर्स, पहले से मजेदार होगी चैटिंग
- शाओमी का एयर पंप “MI air pump” फुल चार्ज में 5 कार टायर या 8 साइकिल टायर में हवा भरेगा
- WhatsApp ने यूजर्स को दी सलाह
- टेक्नोलॉजी (प्रौद्योगिकी) से नाता रखने वाली कुछ हैरानिजनक बातें क्या हैं?
Buchanan’s Metropolis Is Now Improved and distributed this
water quality Record as a Portion of the continued effort
When demanded by Customer Confidence Report (CCR) laws of this newly amended
SDWA, a water quality report will be
Organic contamination. We want our clients to be more informed
about their water quality and basic safety. If you have any
Solutions Director -LRB-269-RRB- 695-3844.
Our Town Commission matches the e c n d and on Monday of every month at seven pm
To deliver educational advice regarding your drinking tap water
supply to our potential customers. This report shows
Comments or Questions about our water source program or this report, remember to contact: JT Adkerson,” City of Buchanan manifeste
Great Lakes, and vitality (EGLE) continually monitor all of drinking water utilities to manage compliance with SDWA rules.
Distributed to water customers. Throughout
The Buchanan City Hall
Your drinking water source is more safe and sound by exceeding or meeting all water quality standards as recorded within the Safe Drinking Water
As a way to decide on the current presence of any biological,
inorganic, volatile natural or artificial taken hundreds of water samples