पीपल के पेड़ का रात में ऑक्सीजन छोड़ने का वैज्ञानिक कारण क्या है?

पीपल के पेड़ का रात में ऑक्सीजन छोड़ने का वैज्ञानिक कारण क्या है?

Life Science

पीपल के पेड़ के विषय में यह भ्रामक बात कैसे फैल गयी कि वह रात में ऑक्सीजन छोड़ता है पेड़-पौधे जानवरों की ही तरह सांस चौबीस घंटे लेते हैं. इस क्रिया में वे ऑक्सीजन वायुमण्डल से लेते हैं और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ते हैं. लेकिन वे सूर्य के प्रकाश में एक और महत्त्वपूर्ण क्रिया करते हैं, जिसे प्रकाश-संश्लेषण कहा जाता है.

9000 साल पहले लड़कियां कैसी दिखती थी?

इस क्रिया में वे अपना ग्लूकोज़ स्वयं बनाते हैं वायुमण्डल की कार्बन डाई ऑक्साइड और जल-वाष्प को लेकर. इस काम में उनका हरा रंजक (क्लोरोफ़िल) महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सूर्य का प्रकाश भी. इसी प्रकाश-संश्लेषण के दौरान ग्लूकोज़ के साथ ऑक्सीजन बनती है, जिसे वायुमंडल में वापस छोड़ दिया जाता है.

ऐसी कौन सी चीज़ है जो 100 अंडो से भी ज्यादा ताकत देती है?

पीपल का पेड़ शुष्क वातावरण में पनपता है और इसके लिए उसकी देह में पर्याप्त तैयारियां हैं. पेड़-पौधों की सतह पर स्टोमेटा नामक नन्हे छिद्र होते हैं जिनसे गैसों और जल-वाष्प का लेन-देन होता है. सूखे गर्म माहौल में पेड़ का पानी न निचुड़ जाए, इसलिए पीपल दिन में अपेक्षाकृत अपने स्टोमेटा बन्द करके रखता है.’

क्या आप सोना (Gold) बनाने का रहस्यमय तरीका जानते हैं?

‘इससे दिन में पानी की कमी से वह लड़ पाता है.’

‘बिलकुल. लेकिन इसका नुकसान यह है कि फिर दिन में प्रकाश-संश्लेषण के लिए कार्बन डाई ऑक्साइड उसकी पत्तियों में कैसे प्रवेश करे? स्टोमेटा तो बन्द हैं. तो फिर प्रकाश-संश्लेषण कैसे हो? ग्लूकोज़ कैसे बने?’

पीपल के अलावा कौन-कौन से वृक्ष रात को ऑक्सीजन छोड़ते हैं?

‘तो पीपल व उसके जैसे कई पेड़-पौधे रात को अपने स्टोमेटा खोलते हैं और हवा से कार्बन-डायऑक्साइड बटोरते हैं. उससे मैलेट नामक एक रसायन बनाकर रख लेते हैं. ताकि फिर आगे दिन में जब सूरज चमके और प्रकाश मिले, तो प्रकाश-संश्लेषण में सीधे वायुमण्डलीय कार्बन डाई ऑक्साइड की जगह इस मैलेट का प्रयोग कर सकें.’

शीघ्रपतन होने में क्या चीजें जिम्मेदार हैं?

‘यानी पीपल का पेड़ रात को भी कार्बन डाई ऑक्साइड-शोषक है.’

‘बिलकुल है. और वह अकेला नहीं है. कई हैं उस जैसे. ज़्यादातर रेगिस्तानी पौधे यही करते हैं…

…अरीका पाम, स्नेक प्लांट, ऑर्किड, तुलसी और कई अन्य. रात को कार्बनडायऑक्साइड लेकर उसे मैलेट बनाकर आगे प्रकाश-संश्लेषण के लिए इस्तेमाल करने की यह प्रक्रिया CAM मार्ग (क्रासुलेसियन पाथवे) के नाम से पादप-विज्ञान में जानी जाती है.’

शिवलिंग पर रोज़ाना हज़ारों लीटर दूध की बर्बादी उचित हैं?

‘तो पीपल रात को ऑक्सीजन नहीं छोड़ता, वह वायुमण्डल से कार्बन डाई ऑक्साइड बटोरता है ताकि दिन में अपनी जल-हानि से बच सके.’

ऐसा कौनसा फल है जो हर तरफ से बंद होता है लेकिन उसके अंदर कीड़े होते हैं?

क्या भारत भविष्य में कंगाल हो जाएगा?

1 thought on “पीपल के पेड़ का रात में ऑक्सीजन छोड़ने का वैज्ञानिक कारण क्या है?

  1. I will right away snatch your rss feed as I can not in finding your email subscription hyperlink or newsletter service.
    Do you have any? Please allow me realize in order that I may just subscribe.
    Thanks. Greetings! Very useful advice within this post! It’s the little changes which will
    make the most important changes. Thanks for sharing!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *