गूगल ने मंगलवार से एक नया फीचर शुरू किया है। इसके तहत भारतीय उपभोक्ता गूगल सर्च के जरिए ही अपने प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च करके रिचार्ज करा सकते हैं। इस फीचर के तहत (ये हैं खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण, जानिए कैसे करें बचाव)उपभोक्ता अपने मनपसंद प्लान, डिस्काउंट और ऑफर्स सर्च कर गूगल के जरिए सीधा भुगतान करके प्लान को रिचार्ज भी कर सकते हैं। फिलहाल इसका लाभ केवल ऐसे एंड्रॉयड उपभोक्ता ले सकते हैं जो साइन-इन के जरिए सर्च करते हैं। पूरे देश के भारती एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल के उपभोक्ता गूगल पर प्रीपेड मोबाइल प्लान्स सर्च कर सकते हैं।जब 1 टेस्ट मैच पर मिलता था 1 रुपया
WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें
मोबाइल के जरिए ही कर सकते हैं भुगतान
गूगल सर्च के इस नए फीचर के तहत कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के प्रीपेड मोबाइल प्लान को रिचार्ज करने के लिए मोबाइल के जरिए ही भुगतान कर सकता है। फिलहाल गूगल ने मोबाइल पेमेंट सेवा प्रदाता मोबीक्विक, पेटीएम, फ्रीचार्ज और गूगल-पे के जरिए भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराई है। भारत में करीब 1.1 करोड़ सेल्यूलर कनेक्शन हैं, जिसमें से 95 फीसदी प्रीपेड कनेक्शन हैं।ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय
ऐसे सर्च करें प्लान हो जाइए सावधान, ये हैं साइबर फ्रॉड के नए तरीके
गूगल पर मोबाइल प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च करने के लिए सबसे पहले गूगल सर्च पर मोबाइल रिचार्ज टाइप करना होगा। सर्च करने पर मोबाइल रिचार्ज का एक बॉक्स दिखाई देगा। इसमें आपका नंबर, मोबाइल कंपनी और सर्किल की जानकारी के साथ ब्राउज प्लान का विकल्प मिलेगा। ब्राउज प्लान पर क्लिक करने पर संबंधित कंपनी के सभी प्लान आपको दिखाई देंगे। आप अन्य कंपनी या अन्य नंबर के लिए भी प्रीपेड रिचार्ज प्लान सर्च कर सकते हैं। नए फीचर के शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को दुकानदार या संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर जाने की आवश्यकता नहीं है।क्या-होती-है-शत्रु-संपत्ति-जिसे-मोदी-सरकार-बेचने-की-तैयारी-कर-रही-है
आपके ‘Thank You’ से हो रहा धरती का विनाश! विश्वास न हो तो ये आंकड़े देखिए
अपने चेहरे को कम उम्र का कैसे बनाये रखें? How to keep your face young?
डिजिटल मार्केटिंग क्या है? जाने और सीखे
काजोल ने अपना त्वचा का रंग कैसे बदला, क्या ये सबके लिए मुमकिन है?
क्या मानव को चाँद पर जाने से कोई लाभ हुआ है या फिर यह केवल एक पब्लिसिटी स्टंट था?
विंडोज 10 और इंटेल पावर्ड है आसुस वीवोस्टिक पीसी, छोटा इतना कि पॉकेट में आ जाए