man-uses-99-smartphones-to-fool-google-maps-and-create-a-fake-traffic-jam-in-berlin

एक व्यक्ति ने 99 स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर गूगल मैप को भटकाया, खाली रास्ते पर भारी जाम दिखाया

Android Ezeonsoft Tech News Market News Science Tips and Tricks WORLD-NEWS

जर्मनी के आर्टिस्ट सिमोन वेकर्ट ने बर्लिन की सड़कों पर यह प्रयोग किया, इसके लिए एक कार्ट में 99 स्मार्टफोन्स रखेसभी मोबाइल के गूगल मैप ऑन किए फिर खाली सड़क पर निकल पड़ा, वह जहां से जा रहा था वहां ट्रैफिक जाम नजर आ रहा था

सिमोन वेकर्ट ने बर्लिन की सड़कों पर वर्चुअल ट्रैफिक जाम किया।

गूगल ने लॉन्च किया नया फीचर, अब बिना किसी ऐप के कर सकेंगे मोबाइल रीचार्ज

बर्लिन (जर्मनी). आमतौर पर गूगल मैप का इस्तेमाल हम शहर की व्यस्तम सड़कों पर ट्रैफिक की स्थिति पता करने के लिए करते हैं। इस पर विश्वास कर अपना प्लान भी बना लेते हैं, लेकिन क्या वाकई तकनीक फूलप्रूफ होती है। इसका जवाब शायद न है। जर्मनी के सिमोन वेकर्ट ने बर्लिन की सड़कों पर वर्चुअल ट्रैफिक जाम क्रिएट कर गूगल मैप को बेवकूफ बना दिया। सिमन ने यूट्यूब पर एक वीडियो डालकर बताया कि उसने कैसे गूगल मैप्स को ऐसा करने के लिए मजबूर किया। WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप पर किससे हुई सबसे ज्यादा बातें, इस आसान तरीके से जानें

https://twitter.com/i/status/1224303080700874753

सिमोन ने इसके लिए 99 स्मार्टफोन्स की मदद ली। यानी बर्लिन की जिस सड़क पर वह चल रहा था, वहां ट्रैफिक नहीं था, वहां भी इस व्यक्ति ने रेड सिग्नल दिखा दिया। इसके लिए न तो उसने कोई सॉफ्टवेयर यूज किया और न ही ट्रैफिक या गूगल का कोई अकाउंट हैक किया। वीडियो के मुताबिक, उसने सभी फोन को एक कार्ट में रखा। उन सड़कों से गुजरने लगा जहां ट्रैफिक न के बराबर था। उसने इन सभी स्मार्टफोन्स में गूगल मैप को ऑन रखा और अलग-अलग रास्तों से गुजरने लगा। इस दौरान गूगल मैप पर ट्रैफिक की स्थिति बदलती गई और मैप ग्रीन से रेड होता गया।ग्लोबल वार्मिंग: कारण और उपाय

Manoj Parthiv@ManojParthiv

Technology is not always foolproof and that’s exactly what a new Google Maps experiment tried to prove. Artist Simon Weckert has posted a video on YouTube showing how he managed to “hack” Google Maps to create virtual traffic jams on the streets of Berlin Gaganyaan Mission: ‘गगनयान’ से पहले अंतरिक्ष में महिला रोबोट भेजेगा ISRO, देखिए पहली झलक

गूगल भ्रमित कैसे हुआ? आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे?
दरअसल, गूगल मैप किसी भी जगह के ट्रैफिक की स्थिति दिखाने के लिए उस इलाके में मौजूद स्मार्टफोन्स की लोकेशन का यूज करता है। साथ ही यह अन्य स्मार्टफोन के डेटा का भी उपयोग करता है। फिर रफ्तार, लोकेशन और अन्य क्राउडसोर्स डेटा का एनालिसिस कर गूगल इलाके या रोड का लाइव ट्रैफिक मैप जनरेट करता है। यही यूजर तक पहुंचता है और वहां के ट्रैफिक की स्थिति पता चलती है। जैसे सिमोन ने कार्ट को इन रास्तों से गुजारा गूगल ने इन सारे स्मार्टफोन की लोकेशन एक ही जगह पाई और मैप पर यह दिखाने लगा कि वहां ट्रैफिक ज्यादा है।

क्या-होती-है-शत्रु-संपत्ति-जिसे-मोदी-सरकार-बेचने-की-तैयारी-कर-रही-है

सिमोन वेकर्ट कार्ट में 99 फोन्स रखकर बर्लिन की सड़कों पर घूमे।

इंजीनियर ने बताया यह संभव है  ये हैं खतरनाक कोरोना वायरस के लक्षण, जानिए कैसे करें बचाव
गूगल ने सिमोन के इस प्रयोग पर कोई आधिकारिक कमेंट्स तो नहीं किया, लेकिन गूगल मैप्स के सीनियर सॉफ्टरवेयर इंजीनियर ने ट्वीट कर बताया कि इस तरह के स्टंट कर इसे संभव बनाया जा सकता है। 5G किसी एक कंपनी का अधिकार नहीं Nokia to Huawei

I work for Google maps and I know quite a bit about how this works. I believe this is possible.— Torrey Hoffman (@torreyh) February 2, 2020

जब 1 टेस्ट मैच पर मिलता था 1 रुपया

हो जाइए सावधान, ये हैं साइबर फ्रॉड के नए तरीके

आपके ‘Thank You’ से हो रहा धरती का विनाश! विश्वास न हो तो ये आंकड़े देखिए

अपने चेहरे को कम उम्र का कैसे बनाये रखें? How to keep your face young?

क्या मानव को चाँद पर जाने से कोई लाभ हुआ है या फिर यह केवल एक पब्लिसिटी स्टंट था?

काजोल ने अपना त्वचा का रंग कैसे बदला, क्या ये सबके लिए मुमकिन है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *