अब-whatsapp-से-भी-हो-सकता-है-कि-गैस-सिलेंडर-बुक-bpcl-हो-गया-है-डिजिटल

अब WhatsApp से भी हो सकता है कि गैस सिलेंडर बुक, BPCL हो गया है डिजिटल

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Life Market News Tips and Tricks

अब आप घर बैठे हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सऐप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है. सबसे अच्छी बात ये है कि व्हाट्सऐप पर गैस बुकिंग कराने के साथ आप ऑनलाइन पेमेंट (online payment) भी कर सकते हैं. © Zee News हिन्दी द्वारा प्रदत्त

नई दिल्ली: अब आपको अपने किचन में इस्तेमाल होने वाले गैस सिलेंडर के बुकिंग के लिए फोन करने की जरूरत नहीं है. अब ये काम व्हाट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी हो सकता है. भारत पेट्रोलियम (BPCL) ने अपने आपको डिजिटल कर लिया है. अब आप बिना झंझट सिर्फ चैट के जरिए ही मात्र कुछ सेकंडों में LPG बुक करा सकते हैं. हम बता रहे हैं इसका बेहद आसान तरीका…

\शिवलिंग पर रोज़ाना हज़ारों लीटर दूध उचित हैं

हमारे सहयोगी zeebiz.com के अनुसार बीपीसीएल ने रसोई गैस बुकिंग सिस्टम को हर तरीके से ऑनलाइन कर दिया है. अब आप घर बैठे हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के जरिए भी गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) बुक करवा सकते हैं. व्हाट्सऐप पर गैस सिलेंडर बुक करने की सुविधा पूरे देश में शुरू की गई है. सबसे अच्छी बात ये है कि व्हाट्सऐप पर गैस बुकिंग कराने के साथ आप ऑनलाइन पेमेंट (online payment) भी कर सकते हैं. 

बताते चलें कि भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के देशभर में 71 मिलियन से अधिक गैस उपभोक्ता हैं. गैस वितरण के मामले में भारत पेट्रोलियम इंडियन ऑयल (BPCL) के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है.  Coronavirus Tips: फल, सब्जियों और दवाइयों पर इस्तेमाल न करें सैनिटाइजर

ऐसे करें गैस बुक

भारत पेट्रोलियम का भारत गैस (Bharat Gas) के नाम से रसोई गैस वितरण का कारोबार है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए व्हाट्सऐप सर्विस शुरू की है. रसोई गैस उपभोक्ता व्हाट्सऐप नंबर 1800-22-434 पर अपना गैस सिलेंडर Gas Cylinder) बुक करा सकते हैं. इस व्हाट्सऐप नंबर पर केवल उसी फोन नंबर से गैस बुक कराई जा सकती है जो नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है. इस सर्विस से लोगों के लिए गैस सिलेंडर बुक कराना और भी आसान हो जाएगा. व्हाट्सऐप का चलन बढ़ने से हर कोई इसका इस्तेमाल करना जानता है.

क्या भारत भविष्य में कंगाल हो जाएगा?

ये है बुकिंग का प्रोसेस

व्हाट्सऐप पर सिलेंडर बुक कराने के बाद ग्राहक के फोन नंबर पर बुकिंग का एक मैसेज आएगा, जिसमें बुकिंग संख्या दर्ज होगी. इस मैसेज में गैस सिलेंडर का ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए एक लिंक भी होगा. इस लिंक पर ग्राहक डेबिट (Debit Card), क्रेडिट, यूपीआई (UPI) या फिर अन्य ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म (online payment) से सिलेंडर की कीमत अदा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: ऐसा कौनसा फल है जो हर तरफ से बंद होता है लेकिन उसके अंदर कीड़े होते हैं?

भारत गैस (Bharatgas) की सीनियर सेल्स ऑफिसर अनुशी गुप्ता ने बताया कि भारत गैस ने अपनी डिजिटल सर्विस के लिए एक जागरुकता अभियान शुरू किया है. उन्होंने बताया कि इस अभियान का मकसद लोगों में डिजिटल प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल को लेकर जागरुकता पैदा करना है, ताकि उन्हें बिना किसी परेशानी के घर बैठे ही आराम से सुविधाएं मिलती रहें. उन्होंने बताया कि आज व्हाट्सऐप प्लेटफॉर्म सभी तरह की सुविधाओं के लिए एक मजबूत जरिया बनकर उभरा है.

Upcoming 5G smartphones in September 2020

4 thoughts on “अब WhatsApp से भी हो सकता है कि गैस सिलेंडर बुक, BPCL हो गया है डिजिटल

  1. It is actually a great and useful piece of info.
    I’m glad that you simply shared this useful information with us.
    Please stay us informed like this. Thank you for sharing.

  2. I know this if off topic but I’m looking into starting my
    own blog and was curious what all is needed to get set up?
    I’m assuming having a blog like yours would cost a pretty penny?
    I’m not very web savvy so I’m not 100% certain. Any suggestions or advice would be
    greatly appreciated. Appreciate it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *