विश्व की 10 सबसे शक्तिशाली महिलाएं

विश्व की 10 सबसे शक्तिशाली महिलाएं

WORLD-NEWS
विश्व की 10 सबसे शक्तिशाली महिलाएं

अमरीकी वाणिज्यिक पत्रिका फोर्ल्स के आकलन मे भी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल विश्व की सर्वाधिक शक्तिशाली महिला हैं तथा इस रूप यें उनका यह दर्जा लगातार 1० वर्ष से बना हुआ है फोर्ब्स की इसवर्ष की इस सूची में दूसरा स्थान फ्रांस की क्रिस्टीन लेगार्ड हैं

63 वर्षीय लेगार्ड 2011_2019 केदौरान 9 वर्षों तक अन्तर्राष्ट्रीय मुद्राकोष(007) की प्रबन्ध निदेशक रही थीं तथा नवम्बर, 2019 से यूरोपीय केन्द्रीय बैंक(ECB) के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार उन्होंने सँभाला. था. अमरीका केउपराष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित कमला हैरिसको तीसरा स्थान इस वर्ष प्राप्त हुआ है

फोर्ब्स की वर्ष 2020 कीसूची 10 दिसम्बर, 2020 को जारी हुई

सूची में भारत की तीन महिलाओं को स्थान इस वर्ष प्राप्त हुआ है. वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के अतिरिक्त. एचसीएल कॉर्पोरेशन की सीईओ रोशनी नाडर मल्होत्रा, तथा बॉयोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ शामिल हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लगातार दूसरी बार फोर्ब्स की इस सूची में स्थान प्राप्त हुआ है. उन्हें 4वाँ स्थान इस वर्ष की सूची में दिया गया है, जबकि पिछले वर्ष 2079 में फोर््स की इस सूची में उनका स्थान 34वाँ था. भारत की एचसीएल

Also read:- आज लगभग हर दूसरे व्यक्ति का पेट निकला हुआ है, पेट को कम करने के लिए कौन सा योगासन/food उपयुक्त रहेगा?

कैप्सूल का ऊपरी हिस्सा किस चीज से बना होता है

लाफिंग बुद्धा किन्हें कहा जाता था?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *