सभी लोग अपने चेहरे के लिए बहुत सतर्क रहते हैं, सभी को अपने फ़ेस का देख रेख करना बहुत पसंद हैं लोग कई तरीके अपनाते हैं सुंदर दिखने के लिए । मार्केट मे भी बहुते सारे प्रॉडक्ट भी हैं जी आपको सुंदर और अच्छा बनाने मे तथा चेहरे के देख भाल मे सहायता करते हैं ।
ऐसा कौनसा फल है जो हर तरफ से बंद होता है लेकिन उसके अंदर कीड़े होते हैं?
भारतिए लोगों के चेहरे बायीं तरफ टेढ़े हो रहे हैं
इमेज स्रोत: google
पीपल के अलावा कौन-कौन से वृक्ष रात को ऑक्सीजन छोड़ते हैं?
पर आपको केसा लगेगा की आपका फ़ेस टेढ़ा हो रहा है , जी हाँ दुनिया के लोगो के फ़ेस बायीं तरफ टेढ़े हो रहे हैं इसमे 10 मे से 6 लोग इस प्रोब्लेम से ग्रसित होते जा रहे हैं || बात करते समय या मुस्कुराते समय आधुनिक मानव के चेहरे बायीं तरफ भागने लगते हैं |
भारतिए लोगों के चेहरे बायीं तरफ क्यों टेढ़े हो रहे हैं
एक रिपोर्ट मे दावा किया गया है की इसके पीछे की वजह लोगो का तनाव , बाएँ हाथ से कम करने की आदत और धरती के घूमने के प्रभाव शामिल हैं | ये समस्या मुख्य रूप से 18 साल के बाद चेहरे पर दिखाई देने लगता है और 25 साल जाते जाते फ़ेस पर पूरी तरह से दिखने लगता है
चेहरा टेढ़ा होने की समस्या पहले लकवा की बीमारी हो जाने पर हो जाता था और अभी भी लकवा की बीमारी हो जाने पर ही बाएँ या दायें की तरफ चेहरा टेढ़ा हो जाता है पर अब ये समस्या आम होती जा रही है ।
also read: तुलसी के अलावा कौन से पौधे हैं जो हर घर में अवश्य होने चाहिए और क्यों ?
चेहरा टेढ़े होने की समस्या से बचने के लिए हमेसा 30 mnt से 1 घंटे तक योगा करना चाहिए ।
तनवा मुक्त जीवन जीने की काला सिखनी चाहिए , हो सके सो सामाजिक बने जिससे आप लोगो से मिलें जादा बाते करें जिससे फ़ेस जादा मूवमेंट मे रहेगा और इस समस्या से बच पाएंगे
यह भी पढ़ें:- तेरहवीं सिर्फ भारत मे क्यों मनाई जाती है?
कौन से भारतीय राज्य की स्त्रियां सबसे खूबसूरत होती हैं?
ऐसी कौनसी पाँच पुस्तकें है जो किसी भी परिस्थिति में हमारी जिंदगी को बदल कर बेहतर बना सकती है?
प्रतिरक्षण( इम्युनिटी) बढ़ाने के लिए सबसे अच्छे आयुर्वेदिक उत्पाद कौन से हैं?