reliance-retail-buys-majority-stake-in-online-pharmacy-netmeds-for-620-crore

अब jio बेचेगी दवा,मुकेश अंबानी ने ऑनलाइन दवा कंपनी नेटमेड्स को खरीदा

Android Apps News Ezeonsoft Tech News Market News

रिलायंस का बड़ा दांव:मुकेश अंबानी ने ऑनलाइन दवा बेचने वाली कंपनी नेटमेड्स को खरीदा; 620 करोड़ रुपए में हुई डील, अमेजन और फ्लिपकार्ट को मिलेगी कड़ी टक्कर

अब Telegram में लीजिए वीडियो कॉलिंग का मजा, जानें इस नए फीचर की खासियत

  • नेटमेड्स एक ई-फार्मा पोर्टल है जिससे प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाएं और अन्य हेल्थ उत्पादों की बिक्री की जाती है
  • अमेजन इंडिया फार्मा सर्विस को बेंगलुरु में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च कर चुकी है, फ्लिपकार्ट भी प्रवेश की योजना पर काम कर रही है
  • Instagram मे लगेगा आधार कार्ड ?
मुकेश अंबानी ने रिटेल कारोबार में की ...
अब jio बेचेगी दवा

मुकेश अंबानी ने अपने रिटेल कारोबार के लिए एक बड़ी डील की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने जानकारी दी है कि उसकी सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) ने डिजिटल फार्मा मार्केट प्लेस नेटमेड्स के मेजॉरिटी शेयर का अधिग्रहण कर लिया है।

620 करोड़ रुपए का निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन फार्मेसी कंपनी नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपए का निवेश किया है। रिलायंस ने विटालिक हेल्थ और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों में करीब 60 फीसदी हिस्सेदारी ली है जिन्हें सामूहिक रूप से नेटमेड्स के रूप में जाना जाता है। रिलायंस ने सहायक कंपनियों त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और दाधा फार्मा डिस्ट्रिब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है।

Upcoming 5G smartphones in September 2020

जानिए क्या कहा रिलायंस ने..

रिलायंस की रिटेल डायरेक्टर ईशा अंबानी ने एक बयान में कहा कि यह निवेश हमारी उस प्रतिबद्धता के अनुरूप ही है जिसमें हमने भारत में हर व्यक्ति तक डिजिटल पहुंच की बात की है। नेटमेड्स के अधिग्रहण से अब रिलायंस रिटेल लोगों को अच्छी क्वालिटी और किफायती हेल्थ केयर प्रोडक्ट और सेवाएं मुहैया करा सकेगा। नेटमेड्स ने जिस तरह से बहुत कम समय में देशव्यापी डिजिटल फ्रेंचाइजी विकसित की है उससे हम प्रभावित हुए हैं।

Twitter चलाने के लिए देने होगे पैसे

नेटमेड्स कंपनी के बारे में जानिए

नेटमेड्स एक ई-फार्मा पोर्टल है जिसके द्वारा प्रिस्क्रिप्शन आधारित और ओवर-द-काउंटर दवाएं और अन्य हेल्थ उत्पादों की बिक्री की जाती है। इसकी सेवाएं देश के करीब 20,000 स्थानों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा कंपनी दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी भी करती है। इसकी प्रमोटर चेन्नई आधारित कंपनी दाधा फार्मा है। यह 2015 से काम कर रही है।

Google का बड़ा फैसला, 2 gb ram तक के फोन को नही मिलेगा अपडेट

अमेजन-फ्लिपकार्ट को टक्कर

बता दें कि ई-काॅमर्स कंपनी अमेजन ऑनलाइन फार्मेसी कारोबार में प्रवेश करने का ऐलान कर चुकी है। कंपनी ने बेंगलुरु से ई-फार्मेसी सेवा शुरू कर दी है। वहीं, फ्लिपकार्ट भी जल्द ही इस कारोबार में एंट्री करने का मन बना रही है। कई फार्मा स्टार्टअप के साथ बातचीत चल रही है। ऐसे में अब जबरदस्त प्रतिस्पर्धा शुरू होने वाली है।

जिओ ग्लास क्या है और इसकी भारत में कीमत कितनी है?

इन कंपनियों की हिस्सेदारी खरीदेंगे अंबानी

रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जिवामे के लिए 160 मिलियन डॉलर का पेमेंट कर सकती है जबकि अर्बन लैडर के लिए लगभग 30 मिलियन पेमेंट कर सकती है। दूध बनाने वाली कंपनी मिल्क बॉस्केट में भी कंपनी हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रही है। बता दें कि जियो प्लेटफॉर्म में मुकेश अंबानी ने हिस्सेदारी बेचकर हाल में 20 अरब डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है।

Twitter ने बताया हैकर्स ने हैक किए 130 अकाउंट

अर्बन लैडर से कई महीनों से चल रही बातचीत

अर्बन लैडर की खरीदारी को लेकर आरआईएल की बातचीत पिछले कई महीनों से चल रही है। अब यह बातचीत एडवांस स्टेज में पहुंच गई है। इस मामले से वाकिफ लोगों का कहना है कि यह डील 30 मिलियन डॉलर के आसपास की हो सकती है। इसी तरह से अमेजन और बिगबास्केट से डील फेल होने के बाद मिल्क बास्केट और रिलायंस काफी नजदीक आ गए हैं।

फेसबुक मेसेंजर में आय कमाल का फीचर, अब देख पाएंगे दूसरों की फोन स्क्रीन

फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार भी खरीदेगी अंबानी

आरआईएल की किशोर बियानी के फ्यूचर ग्रुप के रिटेल कारोबार भी खरीदने को लेकर बातचीत चल रही है। खबर के मुताबिक, जल्द ही दोनों कंपनियों में डील की घोषणा हो सकती है। डील अपने आखिरी फेज पर है। फ्यूचर के रिटेल बिजनेस के बिकने से पहले फ्यूचर रिटेल लिमिटेड, फ्यूचर कंज्यूमर, फ्यूचर लाइफ स्टाइल फैशन, फ्यूचर सप्लाई चेन और फ्यूचर मार्केट नेटवर्क का फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड में विलय हो जाएगा। फ्यूचर ग्रुप पर मुकेश अंबानी का मालिकाना हक हो जाएगा।

शाओमी का एयर पंप “MI air pump” फुल चार्ज में 5 कार टायर या 8 साइकिल टायर में हवा भरेगा

WhatsApp ने यूजर्स को दी सलाह

Google का बड़ा ऐलान, भारत में करेगा 75,000 करोड़ रुपये का निवेश

3 thoughts on “अब jio बेचेगी दवा,मुकेश अंबानी ने ऑनलाइन दवा कंपनी नेटमेड्स को खरीदा

  1. I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found any interesting article like yours.
    It’s pretty worth enough for me. Personally, if all website owners and bloggers made good content as you did, the net will be much more useful than ever before.

    Woah! I’m really digging the template/theme of this site. It’s simple, yet effective.

    A lot of times it’s very difficult to get that “perfect balance” between user friendliness
    and visual appearance. I must say you’ve done a fantastic job with this.
    Also, the blog loads super quick for me on Safari.

    Outstanding Blog! I could not refrain from commenting.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *